मैगी पर बैन का असर, नेस्ले को 64.40 करोड़ रुपये का घाटा

मैगी नूडल्स पर प्रतिबंध से प्रभावित नेस्ले इंडिया को 30 जून, 2015 को समाप्त दूसरी तिमाही में एकल आधार पर 64.40 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।

मैगी नूडल्स पर प्रतिबंध से प्रभावित नेस्ले इंडिया को 30 जून, 2015 को समाप्त दूसरी तिमाही में एकल आधार पर 64.40 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।

नेस्ले इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी को वित्त वर्ष 2014-15 की अप्रैल से जून की तिमाही के दौरान 287.86 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान नेस्ले इंडिया की परिचालन से होने वाली कुल आय 19.52 प्रतिशत घटकर 1,957.01 करोड़ रुपये रह गया, जो पूर्व वर्ष की समान अवधि के दौरान 2,431.97 करोड़ रुपये था।

नेस्ले इंडिया ने एक बयान में कहा, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री 20.1 प्रतिशत घट गई, जिसका मुख्य कारण मैगी नूडल्स संबंधित विवाद है। शुद्ध घरेलू बिक्री में 20.6 प्रतिशत की कमी आई है। कंपनी जनवरी से दिसंबर का वित्त वर्ष मानती है।

नेस्ले के प्रबंध निदेशक ने कहा, कंपनी के लिए यह तिमाही काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। नेस्ले इंडिया उपभोक्ताओं को फिर से आश्वस्त करना चाहती है कि उसके उत्पाद सुरक्षित हैं। उपभोक्ताओं का भरोसा नेस्ले के लिए महत्वपूर्ण रहा है और रहेगा।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?