नोटों की अदला-बदली के लिए आसान सा फार्म भरना होगा : वित्त मंत्रालय

अपने 500 व 1000 रुपये के नोट बदलवाने के इच्छुक ग्राहकों को जरूरी जानकारी एक आसान से फार्म में भरकर बैंक को उपलब्ध करवानी होगी. वित्त सेवा सचिव अंजलि छिब्ब दुग्गल ने कहा कि बैंकों को इस बारे में एक प्रारूप उपलब्ध कराया गया है.

अपने 500 व 1000 रुपये के नोट बदलवाने के इच्छुक ग्राहकों को जरूरी जानकारी एक आसान से फार्म में भरकर बैंक को उपलब्ध करवानी होगी. वित्त सेवा सचिव अंजलि छिब्ब दुग्गल ने कहा कि बैंकों को इस बारे में एक प्रारूप उपलब्ध कराया गया है.

उन्होंने कहा कि यह प्रारूप इस तरह से तैयार किया गया है कि ग्राहक आसानी से भर सके और कम से कम समय में नोटों की अदला बदली की जा सके.

इसके साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि नये नोटों की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
2 ग्लोबल पोर्ट्स फोरम ने अदाणी पोर्ट्स को किया सम्मानित, बताया सबसे प्रोग्रेसिव बंदरगाह