नए मैसेज बग ने वाट्सएप, एंड्रायड डिवाइसों को किया क्रैश

एंड्रायड डिवाइसों पर फॉरवर्ड किए जा रहे एक ऐसे बग का पता चला है, जो खोलने पर न सिर्फ वाट्स एप को क्रैश कर सकता है, बल्कि स्मार्टफोन के समूचे ऑपरेटिंग सिस्टम को क्रैश करने में सक्षम है. स्लैशगीयर की रपट में रविवार को कहा गया है, "यह किसी बग वाले मैसेज की तरह ही है, जिसमें स्पेस के बीच में छुपे हुए सिंबल्स होते हैं, जिससे एप ओवरलोड होने लगता है और सिस्टम क्रैश कर जाता है."

वॉट्सऐप.

एंड्रायड डिवाइसों पर फॉरवर्ड किए जा रहे एक ऐसे बग का पता चला है, जो खोलने पर न सिर्फ वाट्स एप को क्रैश कर सकता है, बल्कि स्मार्टफोन के समूचे ऑपरेटिंग सिस्टम को क्रैश करने में सक्षम है. स्लैशगीयर की रपट में रविवार को कहा गया है, "यह किसी बग वाले मैसेज की तरह ही है, जिसमें स्पेस के बीच में छुपे हुए सिंबल्स होते हैं, जिससे एप ओवरलोड होने लगता है और सिस्टम क्रैश कर जाता है."

इस तरह के संदेशों को 'मैसेज बांब्स' कहते हैं और यह केवल एंड्रायड डिवाइसों तक सीमित नहीं है. यहां तक कि आईमैसेज से भी इस तरह के बग भेजे जाते हैं, जिससे एप क्रैश कर जाता है. 

रपट में कहा गया है, "ऐसा प्रतीत होता है कि वाट्स एप मैसेज को दो संस्करण साझा किए जा रहे हैं. पहले के साथ चेतावनी भी जुड़ी है कि इस पर टैप करने से सिस्मट क्रैश हो सकता है, जबकि दूसरे के साथ चेतावनी नहीं है."

फेसबुक के स्वामित्व वाली वाट्स एप ने इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है.



 

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,200 के नीचे, ऑटो, बैंक में बिकवाली
2 Aadhar Housing Finance Listing: फीकी लिस्टिंग, BSE पर 0.22% डिक्साउंट के साथ 314.3 रुपये पर लिस्ट
3 Gemini 1.5 PRO Launch: गूगल ने लॉन्‍च किया AI पावर्ड सर्च इंजन, कमांड देते ही फाेटो बना देगी जेमिनी, फ्रॉड से भी बचेंगे!
4 TBO Tek IPO Listing: TBO टेक की शानदार लिस्टिंग, 55% प्रीमियम के साथ 1,426 रुपये पर हुआ लिस्ट