ज्यादा सिक्योरिटी फीचर्स के साथ 1,000 रुपये का नया नोट जल्द

जाली मुद्रा के जोखिम पर काबू पाने के लिए सभी मुद्रा नोटों में नई नंबरिंग प्रणाली तथा सात नए सुरक्षा उपाय (फीचर) जोड़े जा रहे हैं। इन उपायों के तहत शुरू में 500 रुपये व 1,000 रुपये के नोटों पर ध्यान दिया जाएगा।

प्रतीकात्मक चित्र

जाली मुद्रा के जोखिम पर काबू पाने के लिए सभी मुद्रा नोटों में नई नंबरिंग प्रणाली तथा सात नए सुरक्षा उपाय (फीचर) जोड़े जा रहे हैं। इन उपायों के तहत शुरू में 500 रुपये व 1,000 रुपये के नोटों पर ध्यान दिया जाएगा।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (बीआरबीएनएमपीएल) तथा भारतीय प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) ने संशोधित नंबर पैटर्न शुरू करने के लिए कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि शुरू में 500 रुपये व 1000 रुपये के नोटों को इसके दायरे में लाया जाएगा।

इसके बाद अगले साल मई तक अन्य मूल्य के सभी मुद्रा नोटों में भी यह फीचर शामिल होंगे। सूत्रों ने कहा कि सरकार ने सात नए सुरक्षा फीचर को भी मंजूरी दी है जिसका ब्योरा अभी नहीं मिला है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा है कि वे अपने काउंटर पर पकड़े जाने वाले जाली नोटों पर 'जाली नोट' का ठप्पा लगाएं और उन्हें तत्काल जब्त करें।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 56% बीमारियों की वजह खराब खान-पान, 'गुड शुगर' जैसा कुछ नहीं; ICMR ने जारी कीं गाइडलाइंस
2 Brokerage View: BSE, इंद्रप्रस्थ गैस और हीरो मोटोकॉर्प पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
3 बाजार में बड़ी गिरावट; निफ्टी 22,100 के नीचे, ऑयल और गैस, एनर्जी में भारी बिकवाली
4 SBI Q4 Results: बैंक ने जारी किए शानदार नतीजे, मुनाफे में 24% का उछाल
5 नई मारुति स्विफ्ट लॉन्च हुई, कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू