स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के लिए नए चीफ की तलाश, प्रक्रिया शुरू; मौजूदा प्रमुख हैं अरुंधति भट्टाचार्य

एसबीआई के चेयरपर्सन के रूप में भट्टाचार्य का चार साल का कार्यकाल छह अक्टूबर को पूरा हो रहा है.

SBI के लिए नए चीफ की तलाश; मौजूदा प्रमुख हैं अरुंधति भट्टाचार्य- File Photo

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के लिए नए प्रमुख की तलाश शुरू की जा चुकी है. वित्त मंत्रालय ने एसबीआई के नए प्रमुख की तलाश इसलिए शुरू कर दी है क्योंकि एसबीआई की मौजूदा प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य का विस्तारित कार्यकाल 6 अक्टूबर को पूरा हो रहा है.

बताते चलें कि अरुंधति भट्टाचार्य को फॉर्च्यून पत्रिका की विश्व के सबसे प्रभावशाली 50 ऐसे नेतृत्वकर्ताओं की सूची में शामिल किया जा चुका है जिन्होंने दूसरों को प्रेरित किया है और विश्व को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है.

वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी भाषा को बताया कि वित्तीय सेवा विभाग ने बैंक बोर्ड ब्यूरो को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में शीर्ष स्तर पर पैदा होने वाली रिक्तियों के बारे में बताया है. इनरिक्तियों को इसी साल के दौरान भरा जाना है. इसमें एसबीआई के चेयरमैन और एक प्रबंध निदेशक का भी पद है. 

एसबीआई की कुल बाजार हिस्सेदारी 20 प्रतिशत से अधिक है. एसबीआई के चेयरपर्सन के रूप में भट्टाचार्य का चार साल का कार्यकाल छह अक्टूबर को पूरा हो रहा है. चेयरमैन के अलावा एसबीआई में चार प्रबंध निदेशक भी हैं जो विभिन्न विभागों का कामकाज देखते हैं.

एसबीआई ने हाल में अपने पांच सहायक बैंकों तथा भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) का खुद में विलय किया है जिसके बाद वह परिसंपत्ति के हिसाब से दुनिया के शीर्ष 50 बैंकों में आ गया है. स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक आफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला और स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर तथा भारतीय महिला बैंक का एसबीआई में एक अप्रैल से विलय किया गया है. इस एकीकरण की प्रक्रिया को पूरा होने में कम से कम एक साल लगेगा.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,300 के नीचे; PSU बैंक, ऑटो में बिकवाली
2 आधार-पैन लिंक न हो तो भी म्‍यूचुअल फंड में कर सकते हैं निवेश! SEBI ने KYC नियमों में दी ढील
3 अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने किया एस्सार ट्रांसको का अधिग्रहण; 1,900 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
4 Adani Ports Growth: अदाणी पोर्ट्स ने दिया मॉर्गन स्‍टैनली के अनुमान से ज्‍यादा ग्रोथ का संकेत, क्‍या हैं कारण?