न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज 820 करोड़ डॉलर में बिका

इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज, न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज की मूल कंपनी एनवाईएसई यूरोनेक्स्ट का 8.2 अरब डॉलर में अधिग्रहण करेगा। इसके बाद वॉल स्ट्रीट के इस 20 साल पुराने एक्सचेंज की 'आजादी' समाप्त हो जाएगी।

इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई), न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज की मूल कंपनी एनवाईएसई यूरोनेक्स्ट का 8.2 अरब डॉलर के सौदे में अधिग्रहण करेगा। इसके बाद वॉल स्ट्रीट के इस 20 साल पुराने एक्सचेंज की 'आजादी' समाप्त हो जाएगी।

आईसीई 33.12 प्रति डॉलर के सौदे में एनवाईएसई यूरोनेक्स्ट का अधिग्रहण करेगा। यह सौदा शेयर और नकद में होगा। दोनों कंपनियों के निदेशक मंडलों द्वारा करार के लिए जिन नियमों और शर्तों पर सहमति दी गई है, उनके अनुसार आईसीई इस सौदे के तहत 67 प्रतिशत शेयर और 33 प्रतिशत नकदी देगी।

33.12 डॉलर प्रति शेयर का मूल्य एनवाईएसई यूरोनेक्स्ट के 19 दिसंबर को बंद शेयर भाव से 37.7 प्रतिशत अधिक है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
3 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
4 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
5 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग