एक महीने में पड़ी ऐसी भीषण गर्मी, दोगुना हो गई AC की बिक्री

AC मैन्युफैक्चरर्स असाधारण मांग से निपट रहे हैं और मई के महीने में अब तक की सबसे अच्छी बिक्री दर्ज की गई है.

Source: Canva

दिल्ली-NCR समेत देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मई में एयर कंडीशनर (AC) की बिक्री करीब दोगुना बढ़ गई है. बाजार में एनर्जी सेविंग AC की भारी कमी है और मैन्युफैक्चरर भी इससे जूझ रहे हैं. इसके अलावा मैन्युफैक्चरर्स को बढ़ती मांग की वजह से AC लगाने में भी दिक्कतें आ रही हैं.

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में पारा 45-47 डिग्री से ऊपर चल रहा है. वहीं, AC मैन्युफैक्चरर्स असाधारण मांग से निपट रहे हैं और मई के महीने में अब तक की सबसे अच्छी बिक्री दर्ज की गई है.

दोगुना हो गई AC की बिक्री

मई में वोल्टास, LG, डाइकिन, पैनासोनिक और ब्लू स्टार जैसे प्रमुख ब्रैंड की मजबूत बिक्री देखी गई और इंडस्ट्री को पिछले साल की तुलना में 2024 में उनकी बिक्री में 30 से 35% की ओवरऑल ग्रोथ की उम्मीद है.

वोल्टास के MD और CEO प्रदीप बख्शी ने कहा कि कंपनी की मई में घरेलू AC की बिक्री दोगुनी हो गई है. उम्मीद है कि अप्रैल-जून तिमाही की शेष अवधि में भी पॉजिटिव ग्रोथ जारी रहेगी.

उन्होंने समाचार एजेंसी PTI से कहा, 'मई में वोल्टास की सेल में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. यह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 100 % की शानदार वृद्धि है. ये माइलस्टोन विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि मई, ऐतिहासिक रूप से AC और कूलिंग प्रॉडक्ट्स की इंडस्ट्री में सबसे अधिक योगदान देने वाले महीनों में से एक है.'

टाटा समूह की कंपनी को इस कैलेंडर वर्ष के पहली छमाही (Jan-Jun 2024) के भीतर 20 लाख यूनिट्स AC की सेल होने की उम्मीद है.

5 साल का रिकॉर्ड टूटा

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने कहा कि वो घरेलू AC कारोबार में 'तेज ग्रोथ' देख रही है और 'डिमांड में कई गुना ग्रोथ' के साथ ये पिछले 5 साल के रिकॉर्ड को पार कर गई है.’

ब्लू स्टार के MD, बी त्यागराजन ने कहा कि इस वर्ष मार्च में घरेलू AC इंडस्ट्री में 40% की ग्रोथ हुई थी. संभावना थी कि मई में आम चुनावों के कारण बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

त्यागराजन के अनुसार, ये इंडस्ट्री के लिए एक ‘स्वर्णिम काल’ (Golden Age) है, जिसमें 2024 में 35 % से अधिक की ग्रोथ होगी.

डिमांड के मुताबिक सप्लाई करना चुनौती

डाइकिन इंडिया (Daikin India) के चेयरमैन और MD कंवलजीत जावा ने कहा, 'बाजार में चुनौती ये है कि आप कितनी यूनिट्स का प्रोडक्शन और आपूर्ति कर सकते हैं. ये पूर्ण चुनौती है.'

जावा के अनुसार, मई में डाइकिन की बिक्री पिछले साल की तुलना में 60 से 70 % अधिक रही और कंपनी को चालू वित्त वर्ष (2024-25) की पहली तिमाही में 35 से 40 % ग्रोथ की उम्मीद है.

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष मई में देश के कुछ हिस्सों में बारिश के कारण सेल धीमी रही थी.

Source: Canva
Source: Canva

5-स्टार इन्वर्टर AC की लोकप्रियता बढ़ी

इसी तरह, पैनासोनिक इंडिया ने भी इस गर्मी में AC कैटगरी में अच्छी-खासी ग्रोथ दर्ज की है. पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया के एयर कंडीशनर्स समूह के बिजनेस हेड अभिषेक वर्मा ने कहा, 'मई महीने में हमने पिछले साल की तुलना में बिक्री में अब तक की सर्वाधिक 52% बढ़ोतरी दर्ज की है.' कंपनी ने कहा कि 5-स्टार इन्वर्टर AC की लोकप्रियता बढ़ी है. ऑनलाइन AC सेल में 55% 5-स्टार इन्वर्टर AC ही बिकते हैं.

बढ़ सकती हैं कीमतें

कंवलजीत जावा ने इंडस्‍ट्री की ओर से कीमतें बढ़ाए जाने के बारे में भी चेताया है. ग्‍लोबल मार्केट में कॉपर यानी तांबे की कीमत में काफी वृद्धि हुई है और कंपनियां इसका बोझ ग्राहकों पर डाल सकती हैं. AC मेकिंग में कॉपर एक अहम कॉम्‍पोनेंट है.

त्यागराजन के अनुसार, जून में जल्दी बारिश होने की संभावना है, जिससे बिक्री धीमी हो सकती है. उन्होंने कहा, 'इसके अलावा चाइनीज मार्केट फिर से फॉर्म में आया है, सो कच्चे माल की कीमतें भी काफी बढ़ रही हैं.'

Also Read: Global Warming: अगले 5 साल में पड़ेगी इतनी भयंकर गर्मी, टूटेंगे सारे रिकॉर्ड, WMO ने बजाई खतरे की घंटी

जरूर पढ़ें
1 देश के टॉप 7 शहरों में अप्रैल-जून में घरों की बिक्री सालाना आधार पर 5% बढ़ी, मगर पिछली तिमाही से 8% कम: एनारॉक
2 'इंटरेस्ट इनकम पर टैक्स में मिलनी चाहिए राहत', SBI चेयरमैन की इस बजट में मांग
3 SIAM May: मई में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री करीब 4% बढ़ी, 2-व्हीलर्स ने भी पकड़ी रफ्तार
4 Lenskart ने जुटाए $200 मिलियन, पिछले डेढ़ साल में $1 बिलियन की कुल फंडिंग मिली