अदाणी ग्रुप (Adani Group) दो एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग सर्विसेज के लिए बोली लगाने पर विचार कर रहा है. तुर्किये की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी Celebi की भारत से विदाई के बाद अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स अब मुंबई और अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग सर्विसेज शुरू करने की तैयारी में है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अदाणी ग्रुप इन दोनों एयरपोर्ट्स पर तीसरे ग्राउंड हैंडलर के रूप में बोली लगाने पर विचार कर रहा है.
Celebi भारत के नौ हवाई अड्डों पर ऑपरेशन करती थी, जिसमें राजधानी नई दिल्ली और मुंबई के कमर्शियल केंद्र में गेटवे सर्विसेज शामिल हैं. भारत के साथ हाल ही में पाकिस्तान के संघर्ष के दौरान तुर्की के पाकिस्तान का समर्थन करने के बाद इसका ऑपरेशन रोक दिया गया था.
अगर अदाणी ग्रुप मुंबई और अहमदाबाद के लिए बोली जीतता है, तो इन सर्विसेज पर तीसरा ग्राउंड हैंडलर होगा. भारतीय नियमों के मुताबिक, कम से कम दस लाख की वार्षिक पैसेंजर वाले प्रत्येक प्रमुख एयरपोर्ट पर तीन ग्राउंड हैंडलर होने चाहिए.
14 मई 2025 को अदाणी ग्रुप ने Celebi के साथ अपने ग्राउंड हैंडलिंग कॉन्ट्रैक्ट को आधिकारिक रूप से समाप्त कर दिया था. ये करार उन्हीं दो एयरपोर्ट्स यानी मुंबई और अहमदाबाद से जुड़ा था.
आने वाले वर्षों में देश के एविएशन इंडस्ट्री में तेजी देखी जा रही है, जिसमें प्रमुख एयरलाइनों द्वारा निरंतर निवेश और सरकारी इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण शामिल है. भारत में 140 से अधिक ऑपरेशनल हवाई अड्डे हैं. 2047 तक इसे दोगुना करके 350 करने की योजना बना रहा है.