अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई बनी नंबर-1, पावर यूटिलिटी में मिला पहला स्थान

अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई ने एक बार फिर भारत की प्रमुख बिजली यूटिलिटी कंपनी के तौर पर नंबर 1 रैंक हासिल किया.

Ctsy: X/Adani Energy Solutions

अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई (Adani Electricity Mumbai) ने एक बार फिर भारत की प्रमुख बिजली यूटिलिटी कंपनियों में नंबर 1 रैंक हासिल की है. बिजली मंत्रालय की सालाना इंटिग्रेडेट रेटिंग और रैंकिंग में नंबर 1 स्थान बरकरार रखा है. अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने फाइनेंशियल स्थिरता, ऑपरेशनल एक्सीलेंसी और एक्सटर्नल इन्वॉयरमेंट के प्रति जवाबदेही में बेहतर प्रदर्शन के साथ ये मुकाम हासिल किया है.

विद्युत मंत्रालय (MoP) ने दो क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए ये रैंकिंग दी है. पहला प्रदर्शन और दूसरा ग्राहक सेवा.

Also Read: सस्ती बिजली की चाहत! 'अदाणी इलेक्ट्रिसिटी' में स्विच करने के लिए 'टाटा पावर' के 3,000 कंज्यूमर्स ने किया आवेदन

लगातार तीसरे साल अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने PFC की इंटीग्रेटेड रेटिंग एक्सरसाइज में शीर्ष स्थान हासिल किया है, जो इसकी बेजोड़ वित्तीय स्थिरता को दर्शाता है. इसके अलावा, इसे REC द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए डिस्कॉम्स (CSRD) रिपोर्ट की उपभोक्ता सेवा रेटिंग में ए+ ग्रेड, उच्चतम रेटिंग से सम्मानित किया गया है, जो इसके नेतृत्व की पुष्टि करता है.

कैसे दी जाती है रैंकिंग ?

विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले PFC द्वारा विद्युत वितरण उपयोगिताओं की इंटरग्रटेड रेटिंग और रैंकिंग, उपयोगिताओं के वित्तीय और ऑपरेशनल प्रदर्शन का मूल्यांकन होता है. ये वित्तीय स्थिरता, प्रदर्शन उत्कृष्टता, बाहरी वातावरण और अन्य महत्वपूर्ण ऑपरेशनल आधार पर उपयोगिताओं का मूल्यांकन करता है.

Also Read: अदाणी ग्रुप का केरल में मेगा प्लान; 5 साल में 30,000 करोड़ रुपये का होगा निवेश