अदाणी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने बुधवार को 3,117.4 रुपये/शेयर के फ्लोर प्राइस पर अपने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) ऑफर को लॉन्च कर दिया.
कंपनी ने इश्यू प्राइस ₹2,962/शेयर तय किया है. इससे पहले 28 मई को अदाणी एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) और अन्य तरीकों से 16,600 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी थी. बता दें, फ्लोर प्राइस से 4.99% के डिस्काउंट पर शेयर जारी किये गए हैं.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि हम आपको बताना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 28 मई 2024 को बैठक में मंजूरी दी थी और कंपनी के सदस्यों ने 24 जून, 2024 को पारित विशेष प्रस्ताव पास किया था. QIP कमिटी ने आज यानी 9 अक्टूबर, 2024 को आयोजित बैठक में QIP को मंजूरी दे दी है.
SBI कैपिटल मार्केट्स, जेफरीज इंडिया प्राइवेट और ICICI सिक्योरिटीज को इस इश्यू के लिए लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा कैंटर फिट्जगेराल्ड एंड कंपनी को इस इश्यू के संबंध में सलाहकार नियुक्त किया गया है.
दिन में यानी की 9 अक्टूबर को कारोबार के दौरान अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 0.26% गिरकर 3,152.40 रुपये पर बंद हुए, जबकि बेंचमार्क निफ्टी 50 में 0.12% की गिरावट आई थी. ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी पर नजर रखने वाले सभी एनालिस्ट ने इस शेयर को "Buy" रेटिंग दी है.