टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म 'ट्रेनमैन' को खरीदेगी अदाणी ग्रुप की कंपनी

ट्रेनमैन IRCTC से अधिकृत टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म है जिससे बुकिंग के अलावा PNR स्टेटस, कोच की पोजिशन, ट्रेन के चलने का स्टेटस और सीट की उपलब्धता जैसी जानकारी हासिल की जा सकती है.

Source: Canva

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Ltd.) की यूनिट, अदाणी डिजिटल लैब्स ने ट्रेनमैन (Trainman) को खरीदने के लिए उसकी मालिकाना कंपनी स्टार्क एंटरप्राइजेज (Stark Enterprises Private Limited) के साथ शेयर परचेज एग्रीमेंट किया है, जिसके तहत अदाणी डिजिटल ट्रेनमैन का 100% अधिग्रहण करेगी.

एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि उसने स्टार्क एंटरप्राइजेज, उसके फाउंडर और मौजूद शेयरहोल्डर के साथ ये एग्रीमेंट साइन किया है. हालांकि, इस डील की फाइनेंशियल शर्तों की जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया गया है.

क्या करती है ट्रेनमैन?

ट्रेनमैन एक IRCTC से अधिकृत टिकट बुकिंग प्लैटफॉर्म है जिसे स्टार्क एंटरप्राइज ऑपरेट करता है. इस प्लेटफॉर्म से बुकिंग के अलावा PNR स्टेटस, कोच की पोजिशन, ट्रेन के चलने का लाइव स्टेटस और सीट की उपलब्धता जैसी जानकारी हासिल की जा सकती है.