अदाणी एंटरप्राइजेज की यूनिट कोकोकार्ट वेंचर्स में खरीदेगी 74% हिस्सेदारी, 200 करोड़ रुपये का होगा निवेश

AMRPL ने CVPL और इसके मौजूद शेयरहोल्डर्स करण आहूजा और अर्जुन आहूजा के साथ एक शेयर परचेज एग्रीमेंट, ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट और शेयर सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट किया.

प्रतीकात्मक फोटो

अदाणी एंटरप्राइजेज की यूनिट 'April Moon Retail (AMRPL)' ने शुक्रवार को कोकोकार्ट वेंचर्स (CVPL) के साथ एक डील के लिए कई एग्रीमेंट साइन किए हैं. इनके जरिए AMRPL, CVPL में 200 करोड़ रुपये में 74% हिस्सेदारी खरीदेगी. एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक ये रिटेल स्पेस में अदाणी ग्रुप का बड़ा विस्तार है.

कंपनी ने CVPL और इसके मौजूद शेयरहोल्डर्स करण आहूजा और अर्जुन आहूजा के साथ एक शेयर परचेज एग्रीमेंट, ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट और शेयर सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट किया है.

शेयर परचेज एग्रीमेंट के तहत AMRPL ने 14.73 लाख इक्विटी शेयर्स का अधिग्रहण करेगी, जो CVPL में कुल इक्विटी का 36.96% हिस्सा है.

शेयर सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट के तहत AMRPL 14.76 लाख इक्विटी शेयर्स सब्सक्राइब करेगी, जो CVPL में कुल इक्विटी का 37.04% हिस्सा है.

ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट AMRPL और CVPL के आपसी अधिकारों और जिम्मेदारियों को परिभाषित करने के लिए किया गया है, ताकि CVPL को एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी के तौर पर ऑपरेट किया जा सके.

CVPL रिटेल और होलसेल में अलग-अलग तरह के माल की खरीदारी, सेलिंग, लेबलिंग, रीलेबलिंग, रीसेलिंग, इंपोर्टिंग, एक्सपोर्टिंग, ट्रांसपोर्टिंग, स्टोरिंग, प्रोमोटिंग, मार्केटिंग, ट्रेडिंग के बिजनेस में है. इसके अलावा कंपनी कोकोकार्ट के नाम से रिटेल स्टोर्स और कोको कैफे के नाम से कैफेज चलाते ही. कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 के लिए टर्नओवर 99.6 करोड़ रुपये था.

शुक्रवार को अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर्स 0.48% की तेजी के साथ 3,130.30 रुपये/शेयर के भाव पर बंद हुए. इसकी तुलना में बेंचमार्क निफ्टी में 0.14% की तेजी रही.

Also Read: Adani-Hindenburg: SEBI और अदाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग के आरोपों से सहमत नहीं: अश्वथ दामोदरन