अदाणी ग्रीन ने $1.2 बिलियन के नोट्स को टाला, बाजार की हालत सुधरने का करेगी इंतजार

हाइब्रिड RG में 1,840 मेगावॉट के ऑपरेशनल विंड सोलर हाइब्रिड एसेट्स फिच और मूडीज से IG रेटिंग के साथ शामिल हैं.

Source: Company website

अदाणी ग्रुप की रिन्युएबल सब्सिडियरी और भारत की सबसे बड़ी रिन्युएबल एनर्जी कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ने अपने 1.2 बिलियन डॉलर के IG- रेटेड नोट्स को स्थगित कर दिया है. बाजार की कमजोर स्थिति के चलते इसे अमेरिकी चुनावों (US Elections) के बाद के लिए टाल दिया गया है.

ये एशिया के इतिहास में सबसे बड़ा और हाई रेटिंग वाला ग्रीन प्रोजेक्ट बॉन्ड था. हाइब्रिड RG में 1,840 MW के ऑपरेशनल विंड सोलर हाइब्रिड एसेट्स शामिल हैं, जिन्हें फिच और मूडीज से IG रेटिंग (Investment Grade rating) हासिल है.

इस बॉन्ड को इसकी शानदार संरचना के कारण अच्छी प्रतिक्रिया मिली और इसे फिच की ओर से BBB- और मूडीज की ओर से BAA3 रेटिंग दी गई है. ये भारतीय रिन्युएबल मार्केट्स से सबसे मजबूत क्रेडिट्स में से एक है.अब इन्हें अमेरिकी चुनावों के बाद लाया जाएगा और निवेशक इसमें आकर्षक क्रेडिट की वजह से निवेश कर सकते हैं.

क्या है स्थगित करने की वजह?

अदाणी ग्रीन एनर्जी (AGEL) ने मंगलवार को IG रेटेड हाइब्रिड RG नोट्स को लॉन्च किया. लेकिन विचार करने के बाद उसे अमेरिकी चुनाव के बाद के लिए टालने का फैसला किया, जिससे बेहतर प्राइसिंग और नतीजे को हासिल किया जा सके.

अमेरिकी चुनाव से जुड़ी कुछ अनिश्चिचतताओं के चलते डॉलर बॉन्ड इश्यू को स्थगित करने का फैसला हुआ है.

अदाणी ग्रीन को लगा कि अन्य उपलब्ध विकल्पों के मुकाबले ओवरऑल प्राइसिंग के नजरिये से ये बेहतर नहीं है. इन विकल्पों में ऑनशोर बॉन्ड्स, बैंक फाइनेंसिंग शामिल हैं.

कहां होगा जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल?

प्रस्तावित बॉन्ड्स से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल विदेशी करेंसी में लिए गए कर्जों को चुकाने के लिए किया जाएगा.

लॉन्च को सकारात्मक रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन कंपनी ने बेहतर प्राइसिंग हासिल करने के लिए ये फैसला किया है. कंपनी अमेरिकी चुनाव या नए साल की छुट्टियों के बाद जनवरी 2025 के दूसरे हफ्ते में इन दो मौकों पर इसे लाने पर विचार कर रही है.

Also Read: लंदन के साइंस म्यूजियम में खुली अदाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी, क्लाइमेट चेंज की रोकथाम और एनर्जी ट्रांजिशन पर है फोकस