अदाणी ग्रीन का जैसलमेर में सोलर पावर प्लांट शुरू, 1.1 लाख घरों को बिजली आपूर्ति की क्षमता

सोलर प्लांट का SECI (Solar Energy Corporation Of India) के साथ 25 साल का ऊर्जा खरीद करार (Power Purchase Agreement) है.

Source: Adani Green

दुनिया की सबसे बड़ी रिन्युएबल एनर्जी कंपनियों में शामिल अदाणी ग्रीन एनर्जी (AGEL) का राजस्थान के जैसलमेर में सोलर पावर प्लांट शुरू हो गया है. 180 MW क्षमता का ये प्लांट जैसलमेर के देवीकोट में स्थित है.

सोलर पावर प्लांट की खासियत:

  • सोलर प्लांट का SECI (Solar Energy Corporation Of India) के साथ 25 साल का ऊर्जा खरीद करार (Power Purchase Agreement) है.

  • इससे सालाना 540 मिलियन इलेक्ट्रिसिटी यूनिट्स का उत्पादन होगा.

  • इससे 1.1 लाख घरों को बिजली की आपूर्ति की जा सकेगी.

  • कुलमिलाकर प्लांट से 0.39 मिलियन टन CO2 उत्सर्जन कम होगा.

आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल

पूरे दिन सूर्य की रोशनी को सोखने और मॉड्यूल्स की बेहतर कार्यकुशलता के जरिए अधिकतम उत्पादन के लिए नेक्स्ट जेनरेशन बाइफेशियल सोलर PV मॉड्यूल्स और होरिंजोंटल सिंगल एक्सिस सोलर ट्रैकर्स (HSAT) लगाए गए हैं.

जल संरक्षण के लिए रोबोटिक क्लीनिंग सिस्टम

प्लांट में पानी रहित रोबोटिक मॉड्यूल क्लीनिंग सिस्टम्स लगाए गए हैं, जिनसे कम पानी वाली जैसलमेर के इलाके में पानी की बचत की जा सके.

इस प्लांट की सफल कमीशनिंग के साथ AGEL का ऑपरेशनल सोलर पोर्टफोलियो बढ़कर 6,243 MW पहुंच गया है.

जबकि कुल रिन्युएबल जेनरेशन कैपेसिटी बढ़कर 9,784 MW हो गई है. इस तरह देश के कम कार्बन उत्सर्जन वाली अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करने में AGEL एक अहम किरदान निभा रही है.

Also Read: लंदन के साइंस म्यूजियम में खुली अदाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी, क्लाइमेट चेंज की रोकथाम और एनर्जी ट्रांजिशन पर है फोकस

जरूर पढ़ें
1 अदाणी ग्रीन एनर्जी श्रीलंका में बनाएगी दो विंड पावर स्टेशन, 20 साल के लिए हुआ करार
2 Adani Green Q4 Results: आय 9% बढ़ी, मुनाफा 21% बढ़कर ₹2,527 करोड़ हुआ
3 Adani Power Q4 Results: आय 30% बढ़ी, मार्जिन लगभग दोगुना बढ़ा
4 गर्मी में बिजली की किल्‍लत दूर करेंगे गैस बेस्‍ड पावर प्‍लांट्स! सरकार ने उठाए ये बड़े कदम