'बेतुका, तर्कहीन, निराधार...', स्विस कोर्ट मामले में कथित आरोपों से अदाणी ग्रुप का इनकार, कहा- ये साख खराब करने की एक और कोशिश

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, 'ये आरोप स्पष्ट रूप से निराधार, तर्कहीन और बेतुके हैं.'

Source: NDTV Profit

अदाणी ग्रुप ने बुधवार को स्विस कोर्ट की कार्यवाही में शामिल होने के आरोपों से इनकार किया है. ग्रुप ने इसे प्रतिष्ठा और मार्केट वैल्‍यू को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया प्रयास बताया है. ग्रुप ने कहा कि कि वो कानूनी और रेगुलेटरी कंप्‍लायंस को लेकर प्रतिबद्ध हैं.

कंपनी के प्रवक्ता के बयान के मुता‍बिक, कंपनी ऐसे किसी भी मामले में शामिल नहीं है और इसके किसी भी अकाउंट को किसी भी प्राधिकरण ने जब्त नहीं किया है.

आरोप 'बेतुके, तर्कहीन और निराधार'

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, 'ये आरोप स्पष्ट रूप से अनर्गल, तर्कहीन और बेतुके हैं. हमें ये कहने में कोई संकोच नहीं है कि ये हमारे ग्रुप की प्रतिष्ठा और मार्केट वैल्‍यू को अपूरणीय क्षति पहुंचाने के लिए एक साथ काम कर रहे उन्हीं लोगों की ओर से एक और सुनियोजित और घृणित प्रयास है.'

ग्रुप ने आगे स्पष्ट किया कि कथित आदेश में उसकी किसी भी कंपनी का जिक्र नहीं किया गया है, न ही कंपनी को किसी भी रेगुलेटरी बॉडी से स्पष्टीकरण या जानकारी के लिए अनुरोध मिला है.

कानून के प्रति प्रतिबद्ध है ग्रुप

कंपनी ने दोहराया है कि ग्रुप की विदेशी होल्डिंग स्‍ट्रक्‍चर पूरी तरह से पारदर्शी है और सभी प्रासंगिक कानूनों का अनुपालन करती है. प्रवक्ता ने कहा, 'अदाणी ग्रुप पारदर्शिता के साथ-साथ सभी कानूनी और रेगुलेटरी नियमों के अनुपालन के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है.'

उन्होंने आगे कहा, 'हम इस प्रयास की कड़ी निंदा करते हैं और आपसे इस कहानी को प्रकाशित करने से परहेज करने का आग्रह करते हैं. यदि आप इस दिशा में कोई कदम उठाते हैं तो हमारा अनुरोध होगा कि हमारा पूरा बयान शामिल किया जाए.'

Also Read: धारावी में हुआ भूमि पूजन, जल्द बदलेगी एशिया के सबसे बड़े स्लम की तस्वीर