दाणी समूह की सूचीबद्ध कंपनियों का बीते वित्त वर्ष 2022-23 का कर-पूर्व लाभ (एबिटा) 36 प्रतिशत बढ़कर 57,219 करोड़ रुपये रहा है. समूह ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
अदाणी समूह ने बयान में कहा कि निकट भविष्य में पुनर्वित का कोई जोखिम नहीं है और न ही नकदी की जरूरत है.
अदाणी समूह बंदरगाह से लेकर हवाई अड्डा, बिजली उत्पादन से लेकर पारेषण और वितरण, खाद्य तेल से लेकर एफएमसीजी उत्पाद, लॉजिस्टिक्स और सीमेंट क्षेत्रों में कार्यरत है.
बयान में कहा गया है कि समूह पर 31 मार्च, 2023 तक शुद्ध रूप से 1.86 लाख करोड़ रुपये का कर्ज था.
ADVERTISEMENT
समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज ने बीते वित्त वर्ष में 2,422 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया. इस दौरान कंपनी की आय 1.38 लाख करोड़ रुपये रही.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)