'अदाणी वन' ने सुपर ऐप पर को-ब्रैंडेड क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च, फिनटेक सेक्टर में की एंट्री

अदाणी वन ने ICICI बैंक के साथ मिलकर दो क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है.

Source : Canva

अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने सुपर ऐप 'अदाणी-वन' पर को-ब्रैंडेड क्रेडिट कार्ड (Credit Card) लॉन्च कर दिया है. अदाणी वन (Adani One) ने ICICI बैंक के साथ मिलकर दो क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. अदाणी ग्रुप का फाइनेंशियल सर्विसेज में ये पहला वेंचर है. इस को-ब्रांडेड कार्ड से एयरपोर्ट्स पर कई फायदे मिलेंगे.

फिनटेक में उतरा अदाणी ग्रुप

क्रेडिट कार्ड के लॉन्च के मौके पर अदाणी ग्रुप के डायरेक्टर जीत अदाणी ने कहा कि "फिनटेक क्रांति ने भारत में फाइनेंशियल सर्विसेज तक लोगों की पहुंच को डेमोक्रेटिक बना दिया है. इंडियन फिनटेक सिस्टम दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा इकोसिस्टम है, हालांकि अब भी सिर्फ 35% लोगों तक इसकी पहुंच है."

Also Read: अदाणी ग्रुप में जोरदार तेजी, मार्केट कैप ₹19 लाख करोड़ के पार

जीत अदाणी ने ये भी बताया कि क्रेडिट कार्ड की शुरूआत फाइनेंशियल सर्विसेज को सुपर ऐप पर लाने की दिशा में पहला कदम होगा. इस साझेदारी का उद्देश्य ग्राहकों अच्छी सुविधा देना है.

अदाणी वन, अदाणी ग्रुप की सुपर ऐप है, जिसे अदाणी डिजिटल लैब्स ने बनाया गया है. ये अदाणी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी कंपनी है. इस प्लेटफॉर्म ने 30 मिलियन यूजर्स जोड़े हैं और सुपर ऐप के अल्फा वर्जन को पिछले कारोबारी साल में लॉन्च किया गया था. इस ऐप पर फ्लाइट और होटल बुकिंग जैसी ट्रैवलिंग सर्विसेज मिलती हैं.