अदाणी इंफ्रा की नई खरीद, PSP प्रोजेक्ट्स के प्रोमोटरों के साथ किया शेयर पर्चेज एग्रीमेंट; ₹642.06/शेयर का ओपन ऑफर दिया

अदाणी इंफ्रा 685 करोड़ रुपये के निवेश से फर्म में 30.07% तक हिस्सेदारी खरीदेगी.

Source: Adani

ITD सीमेंटेशन (ITD Cementation) के बाद अदाणी इंफ्रा (Adani Infra) कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में एक और बड़ी खरीद करने जा रही है. कंपनी ने PSP प्रोजेक्ट्स (PSP Projects) के प्रोमोटरों के साथ शेयर पर्चेज एग्रीमेंट किया है. अदाणी इंफ्रा 685 करोड़ रुपये के निवेश से फर्म में 30.07% तक हिस्सेदारी खरीदेगी.

इस बीच अदाणी इंफ्रा ने PSP प्रोजेक्ट्स के शेयर्स के अधिग्रहण के लिए ओपन ऑफर भी जारी कर दिया है. एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक, PSP प्रोजेक्ट्स के 1 करोड़ शेयरों के अधिग्रहण के लिए अदाणी इंफ्रा ने ₹642.06/शेयर का ओपन ऑफर दिया है.

PSP प्रोजेक्ट्स के प्रोमोटर और सबसे बड़े निवेशक प्रह्लादभाई एस पटेल से अदाणी इंफ्रा शेयर खरीदेगी. कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में इससे पहले अदाणी ग्रुप ने ITD सीमेंटेशन को खरीदा था.

अदाणी ग्रुप कई क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति मजबूत कर रहा है, जिसमें हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में एनर्जी सिक्योरिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर में 10 बिलियन डॉलर का निवेश शामिल है.

Also Read: ग्रीन एनर्जी, इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के लिए भूटान के साथ बातचीत कर रहा है अदाणी ग्रुप

रायटर्स के मुताबिक, PSP प्रोजेक्ट्स ने सूरत डायमंड बोर्स जैसी बड़े प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट को पूरा किया है. कंपनी के पास कई इंडस्ट्रियल, इंस्टीट्यूशनल, रेजिडेंशियल और लक्जरी प्रोजेक्ट्स हैं. कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक इसके पास 30 सितंबर तक 6546 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक थी.

PSP प्रोजेक्ट्स का शेयर 3.53% की तेजी के साथ 666.50 रुपये पर बंद हुआ. जबकि अदाणी इंफ्रा की प्रोमोटर कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज 2,817 रुपये पर बंद हुआ.