पेट्रोकेमिकल सेक्टर में अदाणी ग्रुप रखेगी कदम, इंडोरामा रिसोर्सेज से मिलाया हाथ

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने 2022 में कहा था कि अदाणी ग्रुप गुजरात में एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में 4 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश करना चाहता है.

अदाणी ग्रुप अब पेट्रोकेमिकल सेक्टर में कदम रखने जा रही है. ग्रुप ने थाईलैंड की इंडोरामा रिसोर्जेज (Indorama Resources Ltd.) के साथ एक पार्टनरशिप की है.

अदाणी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी कंपनी अदाणी पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड ने इंडोरामा रिसोर्सेज लिमिटेड के साथ एक ज्वाइंट वेंचर किया है, जिसका नाम वेलोर पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (VPL) रखा गया है. दोनों कंपनियां ज्वाइंट वेंचर में 50% की बराबर हिस्सेदारी रखेंगी.

VPL का पहला काम रिफाइनरी, पेट्रोकेमिकल और केमिकल बिजनेस को स्थापित करना है. अदाणी पेट्रोकेमिकल्स, जिसे रिफाइनरियों, पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स, स्पेशिएलिटी केमिकल यूनिट्स और हाइड्रोजन प्लांट्स को डेवलप करने के लिए स्थापित किया गया था, इन प्रोजेक्ट्स को कई चरणों में शुरू करने की योजना बना रही है.

कई चरणों की परियोजना

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने 2022 में कहा था कि अदाणी ग्रुप गुजरात में एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में 4 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश करना चाहता है.

कंपनी की पहली परियोजना 2 मिलियन टन PVC क्षमता वाली है, जिसका निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा. जबकि पहले चरण में 2026 तक 1 मिलियन टन के PVC प्लांट का विकास करने का लक्ष्य है. समान क्षमता का दूसरा चरण 2027 की शुरुआत में चालू किया जाएगा.

Also Read: अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी, अदाणी पावर 2.5% से ज्यादा उछला, मार्केट कैप में जोड़े 16,000 करोड़ रुपये

अदाणी पेट्रोकेमिकल्स गुजरात के मुंद्रा में एक पेट्रोकेमिकल क्लस्टर विकसित कर रही है, जिसमें PVC प्लांट भी शामिल है. ये प्लांट, जिसकी कुल लागत करीब 35,000 करोड़ रुपये आंकी गई है, भारत की सबसे बड़ी PVC मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी होने की उम्मीद है.

अदाणी ग्रुप ने पहले भी गुजरात के मुंद्रा में एक केमिकल फैक्ट्री लगाने के लिए जर्मन केमिकल दिग्गज BASF के साथ साझेदारी की थी, लेकिन उस साझेदारी के भविष्य को लेकर कोई जानकारी नहीं है. बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए फैक्ट्री में पवन और सोलर पावर प्लांट्स भी होंगे.