अदाणी ग्रुप मध्य प्रदेश में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा: प्रणव अदाणी

रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव में प्रणव अदाणी ने कहा कि ग्रुप का इरादा राज्य में अपना निवेश दोगुना करने का है. इस बढ़े हुए निवेश का एक महत्वपूर्ण 5,000 करोड़ रुपये का हिस्सा, महाकाल एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए आवंटित किया जाएगा.

Source: YT/MP Jansampark

1 मार्च से मध्य प्रदेश के उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव-2024 की शुरुआत हुई, दो दिन तक चलने वाले इस आयोजन में कई देशों के 30 से ज्यादा प्रतिनिधि और 650 से ज्यादा उद्योगपति हिस्सा ले रहे हैं. ये आयोजन 'मध्यप्रदेश द फ्यूचर रेडी स्टेट' थीम पर आधारित है.

अदाणी ग्रुप ने भी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव-2024 में मध्य प्रदेश में निवेश की अपनी प्रतिबद्धताओं को दोहराया है. अदाणी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अदाणी ने ऐलान किया कि अदाणी ग्रुप मध्य प्रदेश में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा.

मध्य प्रदेश में अदाणी ग्रुप का बड़ा निवेश

  • प्रणव अदाणी ने मध्य प्रदेश में निवेश की प्रतिबद्धताओं को दोहराया

  • अदाणी ग्रुप मध्य प्रदेश में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा

  • ग्रुप का इरादा राज्य में निवेश दोगुना करने का है: प्रणव अदाणी

  • 5,000 करोड़ रुपये महाकाल एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए होंगे

  • फ्यूल डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस के लिए 2,100 करोड़ से ज्यादा की रकम

  • राज्य को रीन्युएबल एनर्जी पर ज्यादा निर्भर बनाने की भी योजना है

  • पंप-स्टोरेज परियोजनाओं की स्थापना में 28,000 करोड़ का निवेश

  • सिंगरौली प्लांट में पावर क्षमता बढ़ाने पर 30,000 करोड़ रुपये

  • इन कोशिशों की वजह से मध्य प्रदेश में 11,000 नौकरियां पैदा हुईं

5,000 करोड़ महाकाल एक्सप्रेसवे के लिए

रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव में प्रणव अदाणी ने कहा कि ग्रुप का इरादा राज्य में अपना निवेश दोगुना करने का है. इस बढ़े हुए निवेश का एक महत्वपूर्ण 5,000 करोड़ रुपये का हिस्सा, महाकाल एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए आवंटित किया जाएगा.

फ्यूल डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस, खासतौर पर शहरी गैस वितरण नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए 2,100 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम का इस्तेमाल किया जाएगा. अदाणी ग्रुप अपने निवेश के जरिए राज्य को रीन्युएबल एनर्जी पर ज्यादा निर्भर बनाने की भी योजना बना रहा है. साथ ही ग्रुप सस्टेनेबल एनर्जी सॉल्यूशंस को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए पंप-स्टोरेज परियोजनाओं की स्थापना में 28,000 करोड़ रुपये लगा रहा है.

प्रणव अदाणी ने ऐलान किया कि सिंगरौली प्लांट में पावर कैपिसिटी को बढ़ाने के लिए 30,000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि ग्रुप के उठाए गए कदमों की वजह से मध्य प्रदेश में 11,000 नौकरियां पैदा हुई हैं.