श्रीलंका में विंड पावर प्रोजेक्ट में $1 बिलियन का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप, देश का सबसे बड़ा FDI निवेश

अदाणी ग्रुप ने श्रीलंका के साथ मन्नार और पूनेरिन गांव में दो विंड फार्म लगाने का करार किया है.

Source: Canva & Adani Group

अदाणी ग्रुप ने श्रीलंका में विंड पावर से जुड़े प्रोजेक्ट्स में 1 अरब डॉलर के निवेश की योजना बनाई है. ये श्रीलंका का सबसे बड़ा FDI निवेश होगा. साथ ही ये देश का सबसे बड़ा पावर प्रोजेक्ट भी है.

बता दें अदाणी ग्रुप ने श्रीलंका के साथ मन्नार और पूनेरिन गांव में दो विंड फार्म लगाने का करार किया है. कुल 484 मेगावाट क्षमता के लिए 740 मिलियन डॉलर का निवेश किया जाएगा.

मामले से जुड़े दो लोगों के मुताबिक, श्रीलंका के उत्तरी प्रांत में लगने वाले इन प्लांट्स में कंजम्पशन सेंटर्स से लेकर इलेक्ट्रिसिटी ट्रांजिट फेज तक 290 मिलियन डॉलर का अतिरिक्त खर्च किया जाएगा. इस तरह कुल खर्च 1 बिलियन डॉलर पहुंचेगा.

श्रीलंका की सरकार ने पहले बताया था कि करार के मुताबिक कंपनी को 8.26 सेंट प्रति किलोवाट-घंटे (kWh) का भुगतान किया जाएगा. अदाणी ग्रुप, श्रीलंका के सबसे बड़े पोर्ट कोलंबो में 700 मिलियन डॉलर के टर्मिनल प्रोजेक्ट के निर्माण में भी शामिल है.

इस एग्रीमेंट का श्रीलंका के लिए मायने

श्रीलंका जो कि साल 2022 में आर्थिक संकट के दौरान गंभीर बिजली संकट र ईंधन की कमी से जूझ रहा था, इंपोर्ट ईंधन की लागत से बचने के लिए अब रीन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को तेजी से पूरा करने की कोशिश में लगा हुआ है. इसलिए ये प्रोजेक्ट श्रीलंका के लिए उसकी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए बेहद खास है.

Also Read: अदाणी सोलर का नया कमाल, इस रैंकिंग में बनी सबसे ज्यादा विश्वसनीय PV मैन्युफैक्चरर