Adani-Hindenburg Case: एक्सपर्ट कमिटी की रिपोर्ट पर SC में सुनवाई टली, अगली तारीख तय नहीं

SEBI ने SC की एक्सपर्ट कमिटी की रिपोर्ट पर जवाब दाखिल किया है. इस जवाब को सभी पक्षों के साथ शेयर किया जाना चाहिए, ऐसा चीफ जस्टिस ने सुनवाई के दौरान कहा.

Source: Reuters

अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में एक्सपर्ट कमिटी की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के बाद फिलहाल अगली तारीख तय नहीं की है.

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में SC की एक्सपर्ट कमिटी की रिपोर्ट पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान SEBI की तरफ से बहस करते हुए सॉलिसिटर जनरल ने कोर्ट को बताया 'हमने एक्सपर्ट कमिटी की रिपोर्ट पर कंस्ट्रक्टिव जवाब दाखिल किया है. हालांकि जवाब देर से दाखिल हुआ है इसलिए इसे कोर्ट में पेश नहीं किया गया है'.

इसके जवाब में चीफ जस्टिस DY चंद्रचूड़ ने कहा, 'SEBI ने SC की एक्सपर्ट कमिटी की रिपोर्ट पर जवाब दाखिल किया है. इस जवाब को सभी पक्षों के साथ शेयर किया जाना चाहिए'.

सुनवाई के दौरान CJI ने पूछा कि SEBI की जांच रिपोर्ट का क्या स्टेटस है? इस पर SEBI की तरफ से सॉलिसिटर जनरल, तुषार मेहता ने कहा कि SEBI की जांच पूरी रफ्तार के साथ चल रही है. SEBI के पास जांच की रिपोर्ट जमा करने के लिए 14 अगस्त तक का समय है. इसके अलावा कोर्ट ने ये भी नोट किया कि याचिकाकर्ताओं की तरफ से भी एक्सपर्ट कमिटी की रिपोर्ट पर जवाब दाखिल किया गया है.

CJI ने कहा, 'SEBI का एफिडेविट देखने के लिए SC को समय चाहिए. कोर्ट की बेंच किसी अन्य तारीख पर मामले की सुनवाई करेगी'.

आपको बता दें कि 10 जुलाई को SEBI की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में, एक्सपर्ट कमिटी रिपोर्ट पर जवाब दाखिल किया गया है.

CJI ने याचिकाकर्ता की उस दलील को भी नकार दिया जिसमें उन्होंने दावा किया कि कमिटी को एजेंसी सपोर्ट नहीं कर रही है. सुनवाई के दौरान वकील वरुण ठाकुर ने कहा कि कमिटी का कहना है कि एजेंसी सहयोग नहीं कर रही है, उस पर CJI ने कहा- ये आपकी अपनी कल्पना है, रिपोर्ट ऐसा नहीं कहती, इसमें कहा गया है कि एजेंसियों को सहयोग करना चाहिए.

Also Read: Adani-Hindenburg Case: एक्सपर्ट कमिटी की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट में SEBI का जवाब

14 अगस्त SEBI को देनी है रिपोर्ट

17 मई को अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में सुनवाई करते आज सुप्रीम कोर्ट ने SEBI को जांच के लिए 3 और महीने का समय दिया था. SEBI को जांच का और समय देते हुए CJI ने कहा था कि 14 अगस्त को एफिडेविट के साथ SEBI की स्टेटस रिपोर्ट जमा कराई जाए. सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा था कि SEBI को जांच के लिए अनिश्चितकाल का समय नहीं दे सकते हैं लेकिन अगर वास्तविक कठिनाई होगी तो जांच के लिए 30 सितंबर तक का वक्त देने पर विचार किया जा सकता है.

स्वतंत्र कमिटी की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ये कहा था

17 मई को हुई सुनवाई में SC की स्वतंत्र कमिटी रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कोर्ट को रिपोर्ट का विश्लेषण करने का समय चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ये भी कहा था कि कमिटी की रिपोर्ट पक्षकारों के साथ भी शेयर की जाएगी. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा था कि स्वतंत्र कमिटी की रिपोर्ट पर हम अगली सुनवाई 11 जुलाई को करेंगे. CJI ने ये भी कहा कि कमिटी आगे भी विचार करती रहेगी और कोर्ट की सहायता करती रहेगी.

Also Read: Adani Gets Clean Chit: अदाणी ग्रुप को सुप्रीम कोर्ट की एक्सपर्ट कमिटी से क्लीन चिट, बाजार और इंडस्ट्री के दिग्गजों ने क्या कहा