Coredge.io को खरीदेगा अदाणी ग्रुप का ज्वाइंट वेंचर, डेटा सेंटर्स और क्लाउड बिजनेस में बढ़ेगा दखल

सिरियस डिजिटेक ने कॉरेज की पेरेंट कंपनी पार्सरलैब्स इंडिया में 77.5% हिस्सेदारी खरीदने के लिए बाइंडिंग एग्रीमेंट किया है. ये अधिग्रहण सितंबर तक पूरा हो जाएगा.

प्रतीकात्मक फोटो

अदाणी ग्रुप और अबू धाबी बेस्ड सिरियस इंटरनेशनल होल्डिंग के ज्वाइंट वेंचर ने AI और क्लाउड प्लेटफॉर्म स्टार्टअप Coredge.io में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है.

दरअसल सिरियस डिजिटेक (Sirius Digitech) ने कॉरेज की पेरेंट कंपनी पार्सरलैब्स इंडिया में 77.5% हिस्सेदारी खरीदने के लिए बाइंडिंग एग्रीमेंट किया है. ये अधिग्रहण सितंबर तक पूरा हो जाएगा.

अदाणी ग्रुप, ज्वाइंट वेंचर AdaniConnex के जरिए डेटा सेंटर्स के बिजनेस में है. इस वेंचर के तहत ग्रुप चेन्नई, नवी मुंबई, नोएडा, विशाखापट्टनम और हैदराबाद में डेटा सेंटर्स चलाए जाते हैं.

अदाणी ग्रुप के डायरेक्टर जीत अदाणी ने कहा कि कंप्यूटेशन और सॉवरेन डेटा स्टैक में AI की डिमांड बढ़ने, संवेदनशील जानकारी को सुरक्षित करने और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सॉवरेन डेटा सेंटर्स की अहमियत काफी बढ़ गई है.

अदाणी ने कहा, 'इस अधिग्रहण का एक और ये फायदा होगा कि हम AI क्षमताओं को सीधे उन संगठनों के हाथों में देने में कामयाब होंगे, जिन्हें AI ट्रेनिंग और इंफ्रेंसिंग के लिए स्पेशलाइज्ड सॉवरेन क्लाउड सर्विसेज की जरूरत है.'

जापान, सिंगापुर और भारत में हैं कॉरेज के ग्राहक

कॉरेज एक लोकल डीप टेक स्टार्टअप है, जिसका स्पेशलाइजेशन AI और क्लाउड प्लेटफॉर्म्स में है. ये जापान, सिंगापुर और भारत में अपने ग्राहकों को सर्विसेज उपलब्ध कराती है. कंपनी अपनी पेरेंट कंपनी पार्सरलैब्स के तहत ऑपरेट करती है, जिसका टर्नओवर FY24 में 45.63 करोड़ रुपये रहा था.

कॉरेज का उद्देश्य सॉवरेन डेटा सेंटर्स के लिए कॉम्प्रिहेंसिव सॉल्युशन स्टैक बनाना है, ये बेयर मेटल सर्वर्स, IaaS (Infrastructure as a service), PaaS (Platform as a service) जैसी सर्विसेज उपलब्ध करवाती है.

स्टेटमेंट के मुताबिक नए अधिग्रहण से एप्लीकेशन डेवलपमेंट के लिए MLaaS (मशीन लर्निंग एज अ सर्विस) सर्विस उपलब्ध कराने के क्रम में सिरियस डिजिटेक को मदद मिलेगी.

Also Read: सुप्रीम कोर्ट से अदाणी ग्रुप को बड़ी राहत, APSEZ को नहीं लौटानी होगी मुंद्रा पोर्ट को आवंटित 108 हेक्‍टेयर जमीन