Adani Group ने लॉन्च किया ऐप Adani One, फ्लाइट बुकिंग से लेकर सभी सर्विसेज मिलेंगी

Adani Group ने Adani One के नाम से एक कंज्यूमर ऐप लॉन्च किया है. हालांकि ये ऐप अभी अल्फा स्टेज पर है. इस ऐप पर यूजर्स को सारी सुविधाएं एक ही जगह मिल जाएगी.

Source: Wikimedia Commons

अब आपको फ्लाइट्स की बुकिंग, फ्लाइट का स्टेटस और एयरपोर्ट पर लाउंज सर्विसेज जैसी कई जानकारियां एक ही जगह मिल जाएंगी. अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने अपने एयरपोर्ट वर्टिकल के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है.

Adani One पर क्या-क्या मिलेगा

Adani Group ने Adani One के नाम से एक कंज्यूमर ऐप लॉन्च किया है. हालांकि ये ऐप अभी अल्फा स्टेज पर है. इस ऐप पर यूजर्स को सारी सुविधाएं एक ही जगह मिल जाएगी. जैसे- यूजर्स फ्लाइट के साथ कैब की बुकिंग कर सकेंगे. अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर सकेंगे, पार्किंग की सुविधाएं लेने के साथ साथ ड्यूटी फ्री प्रोडक्ट्स की शॉपिंग भी कर सकेंगे. जल्द ही इस सुपर ऐप को लॉन्च किया जाएगा

Adani Group में कंज्यूमर बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट-चीफ डिजिटल ऑफिसर नितिन सेठी ने लिंक्डइन (LinkedIn) पोस्ट पर कहा "हमनें अपनी डिजिटल यात्रा की ओर एक कदम और बढ़ाया है. यह एक डिजिटल जुड़वा बनाने की हमारी सामूहिक कोशिश है, जो हमारे पारंपरिक व्यवसायों के साथ साथ चलेगा"

Adani Group देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट ऑपरेटर है. एक ऑल-इन-वन ई-कॉमर्स ऐप के साथ, यह टाटा ग्रुप की कतार में शामिल हो जाएगा, जहां इस समय जबरदस्त कंपटीशन है, क्योंकि इसमें Amazon और Flipkart जैसे खिलाड़ी पहले से मौजूद हैं.