अदाणी पोर्ट्स का नया प्लान, नए LPG कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट के लिए मांगी मंजूरी

प्रस्तावित प्रोजेक्ट में मौजूदा मुंद्रा-मीठी रोहर (कांडला) LPG पाइपलाइन और कांडला-गोरखपुर LPG पाइपलाइन के बीच एक नया स्रोत टाई-इन कनेक्टिविटी स्थापित करना शामिल है.

Source: Adani Ports

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (Adani Ports) ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस रेगुलेटरी बोर्ड को आवेदन करके एक नया LPG पाइपलाइन कनेक्शन बिछाने की इजाजत मांगी है. बुधवार को जारी रेगुलेटर की ओर से पब्लिक नोटिस में ये जानकारी मिली है.

प्रोजेक्ट में क्या-क्या शामिल है?

प्रस्तावित प्रोजेक्ट में मौजूदा मुंद्रा-मीठी रोहर (कांडला) LPG पाइपलाइन और कांडला-गोरखपुर LPG पाइपलाइन के बीच एक नया स्रोत टाई-इन कनेक्टिविटी स्थापित करना शामिल है. ये आवेदन PNGRB (पेट्रोलियम और पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइनों को बिछाने, निर्माण, संचालन और विस्तार करने के लिए संस्थाओं को अधिकृत करना) नियम, 2010 के रेगुलेशन 21 के तहत दायर किया गया है.

ये कदम अदाणी पोर्ट्स की ओर से अपने सबसे अहम मुंद्रा पोर्ट के आसपास बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, एनर्जी लॉजिस्टिक्स में सुधार करने और देश भर में LPG पहुंच और वितरण में सुधार के सरकार के बड़े एजेंडे का समर्थन करने के की का जा रही कोशिशों का हिस्सा है.

प्रक्रिया शुरू हुई

PNGRB ने रेगुलेशन 21(7) के मुताबिक पब्लिक कंसल्टेशन प्रोसेस शुरू कर दी है. बोर्ड अब प्रस्तावित कनेक्टिविटी के बारे में जनता, उद्योग हितधारकों और संबंधित संस्थाओं से लिखित टिप्पणियां और सुझाव आमंत्रित कर रहा है. ये विचार PNGRB वेबसाइट पर नोटिस पब्लिश की तारीख से 30 दिनों के अंदर पेश किए जाने चाहिए.

पारदर्शिता को आसान बनाने के लिए, मिली टिप्पणियों को सार्वजनिक संदर्भ के लिए PNGRB वेबसाइट पर पब्लिश किया जाएगा. इसके अलावा रेगुलेटर उन लोगों के लिए एक ओपन हाउस चर्चा आयोजित करेगा. जिसमें तारीख और समय की डिटेल्स अलग से साझा किया जाएगा.

Also Read: Adani Ports NCDs: अदाणी पोर्ट्स ने 15 साल के NCDs से जुटाए 5,000 करोड़ रुपये, सबसे बड़े डोमेस्टिक बॉन्ड को LIC ने किया पूरा सब्सक्राइब