अदाणी पोर्ट्स को एबॉट पॉइंट के अधिग्रहण के लिए प्रोमोटरों से मंजूरी मिली

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, प्रोमोटरों ने प्रेफरेंशियल बेसिस पर कंपनी के 14.38 करोड़ शेयर जारी करने को मंजूरी दी है.

Source: Adani Ports

अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के प्रोमोटरों ने कारमाइकल रेल और पोर्ट सिंगापुर होल्डिंग्स (Carmichael Rail and Port Singapore Holdings) से एबॉट पॉइंट (Abbot Point) के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है.

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, प्रोमोटरों ने प्रेफरेंशियल बेसिस पर कंपनी के 14.38 करोड़ शेयर जारी करने को मंजूरी दी है.

एबॉट पॉइंट पोर्ट होल्डिंग्स में NQXT शामिल है, जो 50 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) की क्षमता वाला एक समर्पित निर्यात टर्मिनल है. NQXT ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर उत्तरी क्वींसलैंड में स्थित है.

Also Read: अदाणी पोर्ट्स ने NQXT, ऑस्ट्रेलिया के अधिग्रहण को मंजूरी दी; कैपिसिटी 1 बिलियन टन बढ़ाने का लक्ष्य