लैंको अमरकंटक पावर का अधिग्रहण करेगी अदाणी पावर, क्रेडिटर की मिली मंजूरी

4 मार्च को अदाणी ग्रुप की कंपनी को रेजोल्यूशन प्रोफेशनल को लेटर ऑफ इंटेंट मिला है.

Source: Company Website

अदाणी पावर (Adani Power) को दिवालिया हो चुकी लैंको अमरकंटक (Lanco Amarkantak) पावर को खरीदने की मंजूरी मिल गई है. मंगलवार को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि लैंको अमरकंटक के क्रेडिटर्स की कमेटी ने रेजोल्यूशन प्लान को मंजूरी दे दी है.

छत्तीसगढ़ में लैम्को अमरकंटक का थर्मल प्लांट

4 मार्च को अदाणी ग्रुप की कंपनी को रेजोल्यूशन प्रोफेशनल को लेटर ऑफ इंटेंट मिला है. लैंको अमरकंटक छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पथाडी गांव में 2x300 मेगावॉट थर्मल प्लांट है. फेज-1 कैपिसिटी का हरियाणा और मध्य प्रदेश की वितरण कंपनियों के साथ समझौता है. उनका लंबी अवधि का सप्लाई समझौता है.

कंपनी फेज-2 के तहत 2x660 मेगावॉट की कैपेसिटी भी शुरू कर रही है. रेजोल्यूशन प्लान के लिए रेगुलेटरी अथॉरिटीज से मंजूरी लेनी होगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज और पावर फाइनेंस कॉर्प की अगुवाई में कंसोर्टियम ने कर्ज के तले दबी कंपनी की नीलामी में भाग नहीं लेने का फैसला किया था. दोपहर 1.40 बजे अदाणी पावर के शेयर 0.56% की तेजी के साथ 563 रुपये पर मौजूद थे.

Also Read: अदाणी ग्रीन ने दुनिया के सबसे बड़े रीन्युएबल एनर्जी पार्क से 551 MW सोलर पावर का उत्पादन शुरू किया