Adani Total Gas ने की ग्रीन हाइड्रोजन ब्‍लेंडिंग के पायलट प्रोजेक्‍ट की घोषणा, इस शहर से होगी शुरुआत

गैस की तुलना में ग्रीन हाइड्रोजन ब्‍लेंडिंग में कम कार्बन उत्‍सर्जन होता है, जबकि हीटिंग की क्षमता समान होती है.

Source: Canva/ATGL

Green Hydrogen Production and Blending Pilot Project: एनर्जी और शहरी गैस डिस्‍ट्रिब्‍यूशन कंपनी अदाणी टोटल गैस (ATGL) ने ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्‍शन और ब्‍लेंडिंग का पायलट प्रोजेक्‍ट शुरू करने की घोषणा की है.

कंपनी ने ये घोषणा ऐसे समय में की है, जब 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक संयुक्‍त राष्‍ट्र जलवायु परिवर्तन सम्‍मेलन (UN Climate Change Conference - COP 28) के लिए UAE में ग्‍लोबल लीडर्स एकजुट हो रहे हैं.

इस पायलट प्रोजेक्‍ट के तहत ATGL अहमदाबाद में नई तकनीकों का इस्‍तेमाल करते हुए नैचुरल गैस के साथ ग्रीन हाइड्रोजन (GH2) मिक्‍स करेगी और इसे 4,000 से अधिक घरेलू और कमर्शियल ग्राहकों को उपलब्‍ध कराएगी.

बता दें कि ग्रीन हाइड्रोजन का प्रोडक्‍शन रिन्‍युएबल एनर्जी से पैदा की गई बिजली के साथ पानी (H2O) के इलेक्ट्रोलिसिस प्रक्रिया से किया जाता है. गैस की तुलना में हाइड्रोजन ब्‍लेंडिंग में कम कार्बन उत्‍सर्जन होता है, जबकि हीटिंग क्षमता समान होती है. यानी कम कार्बन उत्‍सर्जन के बावजूद वही ताप और ऊर्जा प्राप्‍त होती है.

कब तक शुरू होगा प्रोजेक्‍ट?

इस पायलट प्रोजेक्‍ट के अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1 FY24-25) में शुरू होने की उम्‍मीद है. जैसे-जैसे रेगुलेटरी मंजूरियां मिलती जाएंगी, नैचुरल गैस में ग्रीन हाइड्रोजन का हिस्‍सा धीरे-धीरे 8% या उससे अधिक तक बढ़ाया जाएगा.

स्‍टडीज के अनुसार, 8% तक हाइड्रोजन मिश्रण, कार्बन उत्सर्जन को 4% तक कम कर सकता है.

पायलट प्रोजेक्‍ट की सफलता के बाद शहर के बड़े हिस्‍सों और ATGL के अन्‍य डिस्‍ट्रिब्‍यूटिंग एरिया में चरणबद्ध तरीके से ग्रीन हाइड्रोजन मिश्रित नैचुरल गैस की आपूर्ति की जाएगी.

हम पर्यावरण की दृष्टि से सस्‍टेनेबल ऑपरेशन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और ये प्रोजेक्‍ट वर्ष 2047 तक देश को एनर्जी के मामले में आत्‍मनिर्भर (Energy Independent) बनाने के लिए नेशनल इंफ्रास्‍ट्रक्चर बिल्डिंग के प्रति हमारे समर्पण काे दर्शाता है. ये प्रोजेक्‍ट हमारे कार्बन फुटप्रिंट को कम करेगी. ऐसे इनोवेटिव प्रोजेक्‍ट्स में इन्‍वेस्‍टमेंट करके हम इंडस्‍ट्री के डेवलपमेंट और सस्‍टेनेबल एनर्जी साॅल्‍यूशन में प्रगति के लिए सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं.
सुरेश पी मंगलानी, एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर और CEO, अदाणी टोटल गैस (ATGL)

मंगलवार को BSE पर अदाणी टोटल गैस (ATGL) का शेयर 20% के उछाल के साथ 644.15 रुपये पर बंद हुआ.

Also Read: अदाणी ग्रुप शेयरों में शानदार तेजी, मार्केट कैप 11.59 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा