Adani Transmission के बोर्ड ने QIP के जरिए 8,500 करोड़ रुपये जुटाने को दी मंजूरी

अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेस्मेंट (QIP) के जरिए 8,500 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव किया है.

Source: BQ Prime

अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (Adani Transmission) ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 8,500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अदाणी ग्रुप की पावर ट्रांसमिशन यूनिट अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में ये जानकारी दी है. फंड जुटाने के लिए सभी जरूरी मंजूरी अभी लेनी होंगी.

इसके लिए कंपनी को सदस्यों की मंजूरी हासिल करनी होगी और जरूरत पड़ने पर दूसरी रेगुलेटरी मंजूरियां लेनी होंगी. एक्सचेंज नोटिस के मुताबिक, बोर्ड फंड जुटाने के लिए, पोस्टल बैलट के जरिए शेयरधारक की मंजूरी भी लेगा.

फरवरी में, अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज ने सब्सक्राइबर्स के हितों की रक्षा के लिए 20,000 करोड़ रुपये के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के साथ आगे बढ़ने से इनकार कर दिया था.

Also Read: Adani Enterprises QIP: अदाणी एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने QIP के जरिए 12,500 करोड़ रुपये जुटाने को दी मंजूरी