अदाणी एंटरप्राइजेज की QIP के जरिए $1.2 अरब जुटाने की योजना

पिछले सप्ताह ही ग्रुप कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने इंस्टीट्यूशनल निवेशकों को शेयर बेचकर 83.70 बिलियन रुपये जुटाए हैं.

Source: Adani Group

अरबपति गौतम अदाणी की फ्लैगशिप कंपनी शेयर बिक्री के जरिए लगभग 1.2 बिलियन डॉलर या 120 बिलियन रुपये जुटाने पर विचार कर रही है. मामले से परिचित लोगों ने ये जानकारी दी है.

नाम न बताने कि शर्त पर मामले से परिचित लोगों ने कहा कि अदाणी एंटरप्राइजेज क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट यानी QIP के जरिए पूंजी जुटाने की कोशिश कर सकती है. लोगों ने कहा कि अदाणी ग्रुप इस शेयर बिक्री के लिए बैंकों के साथ काम कर रहा है. शेयरों में बिक्री सितंबर की शुरुआत में हो सकती है.

मामले से परिचित एक व्यक्ति ने बताया कि अदाणी ग्रुप अपने शेयरहोल्डर बेस का विस्तार करने के लिए अधिक से अधिक रिचर्स एनालिस्ट को ग्रुप के कवरेज के लिए आकर्षित करना चाहता है. यही नहीं ग्रुप अपनी कंपनियों के QIP के लिए अमेरिका सहित कई देशों के फंड्स और निवेशकों की भागीदारी चाहता है.

Also Read: अदाणी ग्रुप वियतनाम के लियान चिऊ पोर्ट पर 2 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा

मई में अदाणी एंटरप्राइजेज ने एक या अधिक किस्तों में इंस्टीटूशन्स को शेयर बिक्री सहित कई माध्यमों से 166 बिलियन रुपये जुटाने को मंजूरी दी थी. पिछले सप्ताह ही ग्रुप कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने इंस्टीट्यूशनल निवेशकों को शेयर बेचकर 83.70 बिलियन रुपये जुटाए हैं.

अदाणी एनर्जी को बेस डील साइज से लगभग छह गुना ज्यादा बोलियां मिली हैं, जिसमें पहली बार भारत में प्रवेश करने वाले यूटिलिटी फोकस्ड अमेरिकी निवेशकों के साथ-साथ सॉवरेन वेल्थ फंड और बीमा कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है.

अदाणी एंटरप्राइजेज ने पिछले सप्ताह ही पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. इसमें मुनाफे में 115% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.