अदाणी पोर्ट्स के मुंद्रा पोर्ट ने जहाजों के संचालन का नया मासिक रिकॉर्ड बनाया

मुंद्रा पोर्ट ने नवंबर 2024 में 396 जहाजों को संभालने और 845 जहाजों की आवाजाही की व्यवस्था का रिकॉर्ड बनाया.

Source : Adani Ports

अदानी पोर्ट्स आए दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. सोशल मीडिया साइट 'X' पर अदाणी पोर्ट्स की एक पोस्ट के अनुसार कंपनी के मुंद्रा पोर्ट ने नवंबर 2024 में 396 जहाजों को संभालने और 845 जहाजों की आवाजाही की व्यवस्था का रिकॉर्ड बनाया. कंपनी ने कहा कि इतिहास में सबसे बड़ा मासिक रिकॉर्ड है. कंपनी आगे भी ऐसी ही उपलब्धियां हासिल करेंगी.

US से कर्ज लेने से किया इनकार

कंपनी ने इस रिकॉर्ड का ऐलान 11 दिसंबर 2024 को 24 घंटे के भीतर दो रिकॉर्ड तोड़ने के बाद किया है. नहीं नहीं कंपनी ने 10 दिसंबर को ये भी घोषणा की कि वो अमेरिका से वित्तीय सहायता नहीं लेने का विकल्प चुनते हुए, अपने आंतरिक संसाधनों से श्रीलंका में कोलंबो वेस्ट इंटरनेशनल टर्मिनल प्रोजेक्ट को फाइनेंस करेगी.

कंपनी ने बताया कि ये प्रोजेक्ट ठीक से आगे बढ़ रहा है और अगले साल की शुरुआत में चालू होने की उम्मीद है.अदाणी पोर्ट्स ने U.S इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन से कर्ज की अर्जी वापस ले ली है. कंपनी को USIDFC से 553 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली थी.

सोमवार को अदाणी पोर्ट्स का शेयर 1.3% गिरकर 1,243 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. कंपनी ने साल के आधार पर 13.60% का रिटर्न दिया है. कंपनी पर नजर रखने वाले 18 एनालिस्टों में से 17 ने इस पर 'खरीदारी' की रेटिंग दी है. जबकि एक ने 'होल्ड' की सलाह दी है.

Also Read: अदाणी पोर्ट्स: 24 घंटे के भीतर दो रिकॉर्ड! US फंडिंग से किनारा... और अब लोड किए 20,586 मीट्रिक टन HR कॉइल