नरेंद्र मोदी सरकार बनने की उम्मीद में उद्योग जगत प्रसन्न

फिक्की को उम्मीद है कि इस प्रकार का स्पष्ट जनादेश मिलने से निवेशकों के लिए बहुत जरूरी विश्वास बहाल होगा, अधिक निवेश आकर्षित होगा।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को स्पष्ट जनादेश मिलने और केन्द्र में बहुमत वाली स्थिर सरकार बनने की उम्मीद से प्रसन्न उद्योग जगत ने विश्वास जताया है कि नरेन्द्र मोदी की सरकार आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ायेगी और नीतिगत मोर्चे पर ठोस निर्णय लेगी।

प्रमुख वाणिज्य एवं उद्योग मंडल फिक्की के अध्यक्ष सिद्धार्थ बिड़ला ने कहा, स्पष्ट जनादेश देश के लिए अच्छा है। फिक्की को उम्मीद है कि इस प्रकार का स्पष्ट जनादेश मिलने से निवेशकों के लिए बहुत जरूरी विश्वास बहाल होगा, अधिक निवेश आकर्षित होगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। विशेषकर विनिर्माण क्षेत्र में गतिविधियां तेज होंगी।

उद्योग मंडल एसोचैम के अध्यक्ष राणा कपूर ने कहा, बहुमत जनादेश मिलने से केन्द्र में स्थिर सरकार बनने की उम्मीद बढ़ी है। स्थिर सरकार बनने से सुधारों को गति मिलेगी और नीतिगत मोर्चे पर आई शिथिलता दूर होगी। ऐसा होने पर अगले 18 से 24 महीनों में ही अर्थव्यवस्था की कायापलट होगी 10 प्रतिशत सतत् वृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा। सिद्धार्थ बिड़ला ने कहा कि राष्ट्र को अब उस दौर की जरूरत है, जिसमें सरकार का हस्तक्षेप कम से कम हो और बेहतर प्रशासन संचालन हो।

लेखक NDTV Profit Desk