अदाणी ग्रीन के प्रोमोटर ग्रुप ने खरीदी कंपनी में 1% हिस्सेदारी, मई में ₹3300 करोड़ का किया निवेश

प्रोमोटर ग्रुप की कंपनी आर्डूर इन्वेस्टमेंट होल्डिंग ने 3,300 करोड़ रुपये के 1.82 करोड़ शेयर खरीद कर ये हिस्सेदारी खरीदी है.

Source: Company Website

अदाणी ग्रीन एनर्जी (AGEL) के प्रोमोटर्स ने कंपनी में मई में 1% की हिस्सेदारी खरीदी है. ये हिस्सेदारी ओपन मार्केट पर्चेज के जरिए खरीदी गई है. प्रोमोटर ग्रुप की कंपनी आर्डूर इन्वेस्टमेंट होल्डिंग ने 3,300 करोड़ रुपये के 1.82 करोड़ शेयर खरीद कर ये हिस्सेदारी खरीदी.

बता दें अदाणी ग्रुप की रिन्युएबल कंपनी ने अपने 2030 के टारगेट को 45 गीगावॉट से बढ़ाकर 50 गीगावॉट कर दिया है. कंपनी के पास देश का सबसे बड़ा ऑपरेशनल रिन्युएबल एनर्जी पोर्टफोलियो है, जो 10.9 गीगावॉट का है.

कंपनी गुजरात के खावड़ा में 30 गीगावॉट की रिन्युएबल क्षमता को ऑपरेशनल करने पर भी काम कर रही है.

बीते 5 साल में कंपनी की ऑपरेशनल कैपेसिटी में 41% CAGR की सालाना ग्रोथ रही है, जबकि इंडस्ट्री में ग्रोथ 13% ही रही है.

मौजूदा वित्त वर्ष में कंपनी ने अपनी 6 गीगावॉट की ग्रीनफील्ड कैपेसिटी को ऑपरेशनलाइज करने की योजना बनाई है.

कंपनी ने एनुअल रिपोर्ट में कहा, 'अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि करने के क्रम में प्रोमोटर ग्रुप ने 9,350 करोड़ रुपये के कंवर्टिबल वारंट्स खरीदे हैं, जिसमें से 25% पैसा पहले ही मिल चुका है, जबकि बाकी 18 महीने में मिल जाएगी.'

कंपनी ने कहा, 'इस साल जो वित्तीय मुकाम कंपनी ने हासिल किए हैं, वो अदाणी ग्रीन के मजबूत बिजनेस मॉडल को दिखाते हैं.'

Also Read: Adani Group का बड़ा ऐलान! रीन्‍युएबल एनर्जी, मैन्‍युफैक्‍चरिंग कैपिसिटी में करेगा 2.3 लाख करोड़ रुपये