नवंबर में MSCI इंडेक्स में बड़ा फेरबदल होने वाला है. नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च का ये मानना है कि इस फेरबदल में HDFC बैंक के वेटेज में बढ़ोतरी की उम्मीद है.
मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में नुवामा ने कहा कि HDFC बैंक 1.88 बिलियन डॉलर का निवेश आ सकता है. ये रिपोर्ट MSCI इंडेक्स के निर्धारित फेरबदल से दो दिन पहले जारी की गई है. HDFC बैंक ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स के अंतर्गत आता है.
MSCI इंडेक्स में एडजस्टमेंट की आधिकारिक घोषणा भारतीय समय अनुसार 7 नवंबर को 2:30 बजे की जाएगी. ये बदलाव 25 नवंबर से प्रभावी होगा.
नुवामा ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अदाणी एनर्जी में 306 मिलियन डॉलर, BSE में 257 मिलियन डॉलर, ओबेरॉय रियल्टी में 218 मिलियन डॉलर, अल्केम लैबोरेटरीज में 211 मिलियन डॉलर और कल्याण ज्वेलर्स में 210 मिलियन डॉलर का निवेश आ सकता है. नुवामा ने कहा कि इनके अलावा, वोल्टास को MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किए जाने की भी काफी संभावना है. अगर इसे शामिल किया जाता है, तो कंपनी को 306 मिलियन डॉलर का निवेश मिल सकता है.
नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मुताबिक अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, कल्याण ज्वैलर्स, BSE, एल्केम लैब्स और ओबेरॉय रियल्टी के भी MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल होने के आसार दिख रहे हैं.
ये कंपनियां होंगी MSCI स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल
रिपोर्ट में 19 संस्थाओं की लिस्ट भी साझा की गई है जिन्हें इस फेरबदल के बाद MSCI स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है. इन कंपनियों में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, JSW होल्डिंग्स, ब्रेनबीज सॉल्यूशंस, ज्योति CNC ऑटोमेशन, यूरेका फोर्ब्स, आधार हाउसिंग फाइनेंस, PC ज्वैलर्स और एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स शामिल हैं. पूर्वानुमान के मुताबिक, ये स्मॉल-कैप फर्म कुल मिलाकर लगभग 100 मिलियन डॉलर का निवेश ला सकते हैं.
ये कंपनियां हो सकती हैं बाहर
नुवामा ने MSCI स्मॉलकैप इंडेक्स से संभावित कंपनियों के बाहर होने की एक लिस्ट भी साझा की. इनमें हिताची एनर्जी इंडिया, सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया, हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस, फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड और TCI एक्सप्रेस शामिल हैं.