इस दिन मुंबई में होगी WAVES Summit 2025, PM मोदी करेंगे उद्घाटन; जानें कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, पूरी डिटेल यहां?

केंद्र और महाराष्ट्र राज्य सरकार संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम को आयोजित करेगी.

Source : X/@WAVESummitIndia

वर्ल्ड ऑडियो वीडियो एंटरटेनमेंट समिट (Waves 2025) के लिए मंच तैयार है. 1 से 4 मई तक मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में इसे आयोजित किया जाएगा. केंद्र और महाराष्ट्र राज्य सरकार संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम को आयोजित करेगी. इस चार दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

भारतीय फिल्म उद्योग के दिग्गज मुंबई में WAVES ( वर्ल्ड ऑडियो वीडियो एंटरटेनमेंट समिट) में भाग लेने के लिए तैयार हैं.

Waves 2025 क्या है?

Waves 2025 एक अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन है जो मीडिया, मनोरंजन और टेक्नोलॉजी में इनोवेशन और आपसी सहयोग का जश्न मनाने के लिए समर्पित है. इसका उद्देश्य एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट, गेमिंग और एक्सटेंडेड रियलिटी (XR) में भारत की बढ़ती वर्चस्व को उजागर करना है. प्रतिभा को आगे बढ़ाने और आंत्रप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करते हुए शिखर सम्मेलन भारत को AVGC-XR (एनीमेशन, विज़ुअल इफेक्ट, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी (XR)) इंडस्ट्री के लिए एक ग्लोबल केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए डिजाइन किया गया है.

कार्यक्रम का समय

  • गुरुवार, 1 मई: कार्यक्रम दोपहर 12:15 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे समाप्त होगा

  • शुक्रवार, 2 मई: सत्र सुबह 10 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे तक चलेगी

  • शनिवार, 3 मई: कार्यवाही सुबह 10 बजे शुरू होगी और दोपहर 3:15 बजे समाप्त होगी

  • रविवार, 4 मई: अंतिम दिन का कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चलेगा

कौन-कौन होंगे शामिल ?

इस कार्यक्रम में भारतीय सिनेमा के कई बड़े नाम शामिल होंगे, जिनमें सिल्वर स्क्रीन के दिग्गज सितारे शामिल होंगे. इसमें अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, चिरंजीवी, मोहनलाल, नागार्जुन अक्किनेनी, SS राजामौली, शाहरुख खान, अनिल कपूर, AR रहमान, अक्षय कुमार, आमिर खान शामिल होंगे.

इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले अन्य लोगों में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करण जौहर, विक्की कौशल, कृति सनोन, शाहिद कपूर, मिथुन चक्रवर्ती और हेमा मालिनी शामिल हैं. ये दिग्गज भारतीय मनोरंजन और रचनात्मक प्रौद्योगिकी के भविष्य को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से चर्चाओं और सेशंस में भाग लेंगे.

कैसे होगा रजिस्ट्रेशन

WAVES 2025 शिखर सम्मेलन के लिए पास आधिकारिक रजिस्ट्रेशन पोर्टल https://wavesindia.org/visitor-registration के माध्यम से रिजर्व किए जा सकते है.

  • पब्लिक विजिटर: केवल 3 और 4 मई के सेशंस के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

  • बिजनेस विजिटर: हर दिन समिट में भाग ले सकेंगे. वेबसाइट पर प्रत्येक ग्रुप के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन लिंक उपलब्ध हैं.