अंबुजा सीमेंट्स के दक्षिण में बढ़े कदम, तमिलनाडु में किया 1.5 MTPA ग्राइंडिंग यूनिट का अधिग्रहण

इस अधिग्रहण के बाद अदाणी ग्रुप की कुल सीमेंट क्षमता 78.9 MTPA हो जाएगी.

Source: NDTV Profit हिंदी

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की सीमेंट सेगमेंट की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन (Tuticorin) में 1.5 MTPA ग्राइंडिंग यूनिट का अधिग्रहण किया है. कंपनी ने माय होम ग्रुप से इस ग्राइंडिंग यूनिट का अधिग्रहण किया है. कंपनी ने ये अधिग्रहण 413.75 करोड़ रुपये में किया है.

इसके बाद अदाणी ग्रुप की कुल सीमेंट क्षमता 78.9 MTPA हो जाएगी.

क्यों जरूरी है ये ग्राइंडिंग यूनिट?

  • अधिग्रहण की गई ग्राइंडिंग यूनिट तूतीकोरिन पोर्ट के नजदीक है.

  • नजदीक होने के कारण यूनिट की एसेट वैल्यू काफी ज्यादा है

  • इसके जरिए अंबुजा सीमेंट्स की तमिलनाडु और केरल राज्य में पहुंच बेहतर होगी

  • कंपनी दक्षिण भारत में अपनी पकड़ को मजबूत कर पाएगी

क्या-क्या हैं फायदे?

61 एकड़ में फैली हुई इस यूनिट का तूतीकोरिन पोर्ट से जुड़ा होना एक बड़ा फैक्टर है. शुरुआत से ही कंपनी के लॉन्ग-टर्म के लिए फ्लाई ऐश एग्रीमेंट सप्लाई कंपनी की वैल्यू को बढ़ाएगी. अंबुजा सीमेंट्स की समुद्री इलाके में पहुंच बढ़ेगी और मरीन इंफ्रास्ट्रक्चर में मदद मिलेगी.

तमिलनाडु में चूना पत्थर की मौजूदगी काफी सीमित है. सांघीपुरम प्लांट से समुद्री रास्ते के जरिए क्लिंकर की सप्लाई से इस यूनिट को दूसरे कंपटीटर्स के मुकाबले ऑपरेशंस में कम खर्च करना पड़ेगा.

कस्टमर्स को मिलेगा हाई क्वालिटी प्रोडक्ट

अदाणी ग्रुप में सीमेंट बिजनेस के CEO अजय कपूर (Ajay Kapur) ने कहा कि इस अधिग्रहण से हमारी पहुंच मजबूत होगी. ये अधिग्रहण हमारे कस्टमर्स को हाई क्वालिटी प्रोडक्ट उपलब्ध कराने के मकसद को पूरा करेगा. इंफ्रास्ट्रक्चर में बढ़ोतरी और भौगोलिक फायदे से मौजूदा डीलर नेटवर्क को बढ़ाने और मौजूदा कर्मचारियों को साथ रखने में मदद मिलेगी.

Also Read: Ambuja Cements Q4 Results: चौथी तिमाही में अंबुजा सीमेंट का मुनाफा 1.62% बढ़ा, आय में 8.39% की शानदार वृद्धि दर्ज

जरूर पढ़ें
1 अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने किया एस्सार ट्रांसको का अधिग्रहण; 1,900 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
2 Patanjali Foods अपनी पेरेंट कंपनी से कर सकता है डेंटल और पर्सनल केयर बिजनेस का अधिग्रहण
3 NDTV Q4 Results: सालाना आधार पर 59% बढ़ी आय, डिजिटल ट्रैफिक भी 39% उछला