Ambuja-Penna Cement Deal: ऐसे हासिल होगा 2028 तक 140 MTPA क्षमता का लक्ष्य, ये है रोडमैप

पेन्ना सीमेंट के अधिग्रहण से मुनाफा कमाने की क्षमता में भी इजाफा होगा, क्योंकि 2027 तक कैपेसिटी यूटिलाइजेशन 85% तक पहुंच जाएगा.

Source: Company

पेन्ना सीमेंट के अधिग्रहण से अंबुजा सीमेंट्स की उत्पादन क्षमता में 14 mtpa (करीब 17% से ज्यादा) का इजाफा हुआ है. अधिग्रहण के पूरा होने के बाद अदाणी सीमेंट ग्रुप की कुल क्षमता 93 mtpa पहुंच जाएगी. अब ग्रुप 2028 तक अपने महत्वकांक्षी 140 mtpa (14 करोड़ टन) क्षमता हासिल करने के लक्ष्य से 47 mtpa ही दूर है और इसे हासिल करने के लिए ब्लूप्रिंट के साथ तैयार है.

Photo: NDTV Profit Hindi
Photo: NDTV Profit Hindi

एक प्रेस रिलीज में ACEM ने कहा:

  • इस अधिग्रहण से कंपनी को कैपेसिटी एक्सपेंशन को तेज करने में सहायता होगी, जिसके लिए इससे पहले ग्रीनफील्ड एक्सपेंशन की योजना थी.

जोधपुर में सरप्लस क्लिंकर से 3 mtpa क्षमता और बढ़ने की संभावना है.
  • इस अधिग्रहण से मुनाफा कमाने की क्षमता में भी इजाफा होगा, क्योंकि 2027 तक कैपेसिटी यूटिलाइजेशन 85% तक पहुंच जाएगा.

  • EBITDA में सुधार होगा, कुल मिलाकर 2028 तक अंबुजा को 1500/t का सस्टेनेबल EBITDA हासिल करने में मदद मिलेगी. इससे अंबुजा सीमेंट्स के ओवरऑल ROCE में भी सुधार होगा. यहां टारगेट 15% से ज्यादा ROCE का है.

दक्षिण भारत में मजबूत होगी स्थिति

इस कदम से भारतीय बाजार में अंबुजा सीमेंट्स की उपस्थिति 2% और बढ़ जाएगी. जबकि दक्षिण भारत में कंपनी का शेयर 8% से बढ़कर 15% हो जाएगा. इससे कंपनी को श्रीलंका के मार्केट में एंट्री के दरवाजे भी खुल जाएंगे.

अंबुजा सीमेंट्स का स्टॉक NSE में आज 3.69% उछाल के साथ 698 रुपये/शेयर तक पहुंच गया. ये शेयर का ऑल टाइम हाई था. दोपहर 2 बजकर 22 मिनट पर इसके शेयर 675 रुपये/शेयर पर ट्रेड कर रहा था. ये करीब 1.65% का उछाल है, जबकि बेंचमार्क NSE निफ्टी 50 में इस दौरान 0.22% की ही तेजी है.

Also Read: अदाणी डिफेंस और UAE की EDGE ग्रुप के बीच करार, डिफेंस और सिक्योरिटी के क्षेत्र में मिलकर करेंगे काम

जरूर पढ़ें
1 अदाणी सीमेंटेशन और अंबुजा सीमेंट्स का मर्जर, अदाणी सीमेंटेशन के 1 शेयर पर अंबुजा सीमेंट्स के 174 शेयर मिलेंगे
2 अंबुजा सीमेंट्स ने बनाया नया लाइफ टाइम हाई, पेन्ना सीमेंट अधिग्रहण से शेयरों में मजबूती
3 अंबुजा सीमेंट्स ने किया पेन्ना सीमेंट्स का अधिग्रहण, क्या है ब्रोकरेज की राय?
4 ग्रीन एनर्जी के बावजूद थर्मल पावर को 6.7 लाख करोड़ रुपये के कैपेक्स की जरूरत
5 अंबुजा सीमेंट्स करेगी पेन्ना सीमेंट्स का अधिग्रहण, 10,422 करोड़ रुपये में हुई डील