अंबुजा सीमेंट्स करेगी पेन्ना सीमेंट्स का अधिग्रहण, 10,422 करोड़ रुपये में हुई डील

अदाणी ग्रुप की सीमेंट कारोबार से जुड़ी कंपनी अंबुजा सीमेंट ने कारोबार विस्तार और क्षमता बढ़ाने के लिए अधिग्रहण किया है. नए अधिग्रहण के बाद अदाणी ग्रुप की सीमेंट उत्पादन की क्षमता में 14 MTPA का इजाफा होगा

Source: Company

अदाणी ग्रुप की सीमेंट कारोबार से जुड़ी कंपनी अंबुजा सीमेंट ने कारोबार विस्तार और क्षमता बढ़ाने के लिए एक नया अधिग्रहण किया है. अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने 10,422 करोड़ रुपये में पेन्ना सीमेंट्स (Penna Cement) का अधिग्रहण करने का ऐलान किया है.

एक्सचेंज को भेजी जानकारी के मुताबिक नए अधिग्रहण के बाद अदाणी ग्रुप की सीमेंट उत्पादन की क्षमता में 14 MTPA का इजाफा होगा.

पेन्ना सीमेंट्स की कुल क्षमता 14 MTPA की है और इसके पास आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में प्लांट्स हैं. इस अधिग्रहण से अदाणी सीमेंट्स के पूरे देश के मार्केट शेयर में 2% का इजाफा होगा और वहीं दक्षिण भारत में मार्केट शेयर में 8% का इजाफा होगा.

इस अधिग्रहण पर अंबुजा सीमेंट के CEO और होल टाइम डायरेक्टर, अजय कपूर ने कहा, 'ये अधिग्रहण अंबुजा सीमेंट की ग्रोथ बढ़ाने में एक अहम कदम साबित होगा'. उन्होंने आगे बताया कि PCIL के अधिग्रहण से कंपनी दक्षिण भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाएगी और पूरे देश की सीमेंट इंडस्ट्री में लीडर के तौर पर कंपनी की पोजीशन को मजबूत करेगा.

आपको बता दें कि अंबुजा सीमेंट्स देश की अग्रणी सीमेंट कंपनियों में शामिल है और अदाणी ग्रुप का हिस्सा है. अंबुजा सीमेंट्स और इसकी सब्सिडियरी कंपनियों ACC और सांघी इंडस्ट्रीज के साथ मिलाकर अदाणी ग्रुप की सीमेंट क्षमता फिलहाल 78.9 MTPA है. ग्रुप के पास देश भर में फिलहाल 18 इंटिग्रेटेड सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और 19 सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट्स हैं.

जरूर पढ़ें
1 अदाणी सीमेंटेशन और अंबुजा सीमेंट्स का मर्जर, अदाणी सीमेंटेशन के 1 शेयर पर अंबुजा सीमेंट्स के 174 शेयर मिलेंगे
2 Ambuja-Penna Cement Deal: ऐसे हासिल होगा 2028 तक 140 MTPA क्षमता का लक्ष्य, ये है रोडमैप
3 अंबुजा सीमेंट्स ने बनाया नया लाइफ टाइम हाई, पेन्ना सीमेंट अधिग्रहण से शेयरों में मजबूती
4 अंबुजा सीमेंट्स ने किया पेन्ना सीमेंट्स का अधिग्रहण, क्या है ब्रोकरेज की राय?