अमिताभ बच्चन के निवेश से इस कंपनी की हुई चांदी

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन द्वारा नितिन फायर प्रोटेक्शन इंडस्ट्री में निवेश की खबर ने इस कंपनी की चांदी कर दी। मुंबई स्थित आग बुझाने के उपकरण बनाने वाली इस कंपनी के शेयर बिक्री में सोमवार को 10 फीसदी का उछाल देखा गया।

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन द्वारा नितिन फायर प्रोटेक्शन इंडस्ट्री में निवेश की खबर ने इस कंपनी की चांदी कर दी। मुंबई स्थित आग बुझाने के उपकरण बनाने वाली इस कंपनी के शेयर बिक्री में सोमवार को 10 फीसदी का उछाल देखा गया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में आज नितिन फायर के करीब 12.23 लाख शेयरों की खरीद ब्रिकी हुई, जबकि बीते दो हफ्तों के कारोबार को देखें तो इस कंपनी के औसतन 3.66 लाख शेयरों की खरीद बिक्री हुई थी।

बाजार पंडितों की मानें तो कंपनी के शेयरों में यह उछाल अमिताभ बच्चन द्वारा किए गए निवेश की वजह देखा गया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से मिले आंकड़े के मुताबिक, बॉलीवुड के इस महानायक ने 6.45 करोड़ रुपये में नितिन फायर के 42.99 रुपये मूल्य वाले 15 लाख शेयर खरीदे हैं।

वित्तीय वर्ष 2014-15 में नितिन फायर को 489 करोड़ रुपये की सालाना बिक्री पर कुल 13.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। सेंसेक्स में इससे पहले के 0.7 फीसीदी की गिरावट की तुलना में कंपनी के शेयर 10 फीसीदी चढ़कर 47.05 रुपये पर पहुंच गया।

लेखक NDTV