आनंद राठी ग्रुप की ब्रोकरेज (Anand Rathi Groups Brokerage) आर्म आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स ने 745 करोड़ रुपये के IPO के लिए SEBI के पास DRHP फिर से दाखिल किया है. कंपनी देश में एक प्रतिष्ठित ब्रोकरेज हाउस है, जिसे 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है. इससे पहले, कंपनी ने दिसंबर 2024 में अपना DRHP दाखिल किया था. हालांकि, SEBI ने जनवरी में ड्राफ्ट पेपर वापस कर दिए.
5 रुपये के फेस वैल्यू वाला ये IPO पूरी तरह से 745 करोड़ रुपये तक के शेयरों का एक नया इश्यू है. कंपनी अपने BRLMS यानी इश्यू के लीड मैनेजर्स की सलाह पर ₹149 करोड़ तक सिक्योरिटीज के प्री-IPO प्लेसमेंट से भी जुटा सकती है.
550 करोड़ रुपये तक के नए इश्यू से प्राप्त आय का इस्तेमाल कंपनी की लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड, ‘आनंद राठी’ ब्रांड नाम के तहत ब्रोकिंग, मार्जिन ट्रेडिंग और वित्तीय प्रोडक्ट्स के डिस्ट्रीब्यूशन सहित वित्तीय सर्विस जैसी तमाम सर्विस देता है.
वित्त वर्ष 2024 में, ब्रोकरेज फर्म ने अपने प्रतिद्वंदियों में सबसे ज्यादा रेवेन्यू दर्ज किया है.