Apple iPhone15 Launch: पहली बार लॉन्च के दिन ही होगी मेड-इन-इंडिया iPhone की सेल

एप्पल के इवेंट में iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा. सीरीज के 4 फोन होंगे लॉन्च. जानें और क्या है इवेंट के पिटारे में?

Source: Apple Inc.

आईफोन (iPhone 15 Launch) के दीवानों का इंतजार कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है. एप्पल iPhone 15 को आज लॉन्च करेगा.

Apple पहली बार लॉन्च के दिन ही मेड-इन-इंडिया iPhone को सेल के लिए उपलब्ध करा देगा.

पिछले महीने तमिलनाडु में एप्पल ने अपने सप्लायर फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप के कारखाने में आईफोन 15 का प्रोडक्शन शुरू किया था. इसके अलावा स्मार्ट वॉच की नई सीरीज, एयरपॉड्स के नए अपडेट समेत कई दूसरे प्रोडक्ट भी लॉन्च किए जाएंगे.

इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने नाम न बताने कि शर्त पर बताया कि एप्पल ने भारत में बनाने वाले iPhone 15 को बिक्री के पहले दिन दक्षिण एशियाई देश और कुछ अन्य क्षेत्रों में उपलब्ध कराने की योजना बनाई है.

जबकि iPhone 15s का अधिकांश हिस्सा चीन से आएगा, ये पहली बार होगा जब भारत-असेंबल डिवाइस, बिक्री के पहले दिन उपलब्ध होगा.

Also Read: 12 सितंबर को लॉन्च होंगे iPhone 15 समेत ये गैजेट्स, जानें शानदार फीचर्स

4 फोन होंगे लॉन्च

एप्पल आईफोन 15 सीरीज को अपने 'वंडरलस्ट' इवेंट में ग्लोबली लॉन्च करने वाला है. इस सीरीज में iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro, और 15 Pro Max लॉन्च होने की उम्मीद है.

भारत में आईफोन के प्रोडक्शन का एप्पल का ये निर्णय, भारत में कंपनी के ऑपरेशन और चीन में उसके मुख्य मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के बीच के अंतर को कम करने की कोशिश है.

Also Read: चीन ने लगाया आईफोन और दूसरे विदेशी ब्रैंड्स के इस्तेमाल पर बैन! औंधे मुंह गिर पड़े एप्पल के शेयर