13 अप्रैल 2018: सेंसेक्स करीब 100 अंक, निफ्टी 31 अंक ऊपर खुला

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी का रुख रहा. सेंसेक्स करीब 100 अंक तेजी के साथ 34210 पर खुला, वहीं बीएसई 31 तेजी के साथ 10489 पर खुला.

प्रतीकात्मक फोटो

देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को मजबूती रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.45 बजे 86.83 अंकों की मजबूती के साथ 34,187.96 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 25.55 अंकों की बढ़त के साथ 10,484.20 पर कारोबार करते देखे गए. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 66.4 अंकों की बढ़त के साथ 34167.53 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 36.65 अंकों की मजबूती के साथ 10,495.30 पर खुला. सुबह इंफोसिस और एचसीएल टेक के शेयरों में तेजी चल रही थी. इसके साथ ही बाकी कुछ अन्य टेक कंपनियों को फायदा पहुंचा है. 

बता दें कि देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई थी. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 160.69 अंकों की तेजी के साथ 34,101.13 पर और निफ्टी 41.50 अंकों की तेजी के साथ 10,458.65 पर बंद हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 47.11 अंकों की तेजी के साथ 33,987.55 पर खुला और 160.69 अंकों या 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 34,101.13 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,177.44 के ऊपरी और 33,924.88 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही. टीसीएस (4.04 फीसदी), इंफोसिस (3.41 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.63 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.83 फीसदी) और टाटा मोटर्स (0.77 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - डॉ. रेड्डी (1.97 फीसदी), टाटा स्टील (1.51 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (1.17 फीसदी), सन फार्मा (1.12 फीसदी) और अडानी पोर्ट्स (1.11 फीसदी).

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही. मिडकैप सूचकांक 20.91 अंकों की गिरावट के साथ 16,600.67 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 48.63 अंकों की गिरावट के साथ 17,934.83 पर बंद हुए थे.

बीएसई के 19 में से 5 सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी (3.18 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.49 फीसदी), बैंकिंग (0.35 फीसदी), वित्त (0.23 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.19 फीसदी) शामिल रहे थे. 

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - रियल्टी (1.82 फीसदी), धातु (1.41 फीसदी), दूरसंचार (0.82 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.73 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.68 फीसदी). बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 1,139 शेयरों में तेजी और 1,524 में गिरावट रही, जबकि 154 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.

लेखक NDTV