अप्रैल में औद्योगिक उत्पादन (IIP) रफ्तार धीमी रही. औद्योगिक उत्पादन (Indian Industrial Output) यानी IIP अप्रैल में 2.7% बढ़ा है, जबकि अनुमान 1% का था. इससे पहले मार्च में IIP ग्रोथ 3% रही थी.
केंद्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) की ओर से ये आंकड़ा जारी किया गया है.
ये मंदी पिछले महीने टैरिफ के कारण पैदा हुई हलचल के बीच आई है, जिससे वैश्विक निर्यात पर असर पड़ा हैं.
2.7% की IIP ग्रोथ ने ब्लूमबर्ग के अनुमान को पीछे छोड़ दिया है, जिसने भारत की फैक्ट्री गतिविधि में 0.9% की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया था.
सेक्टोरल आंकड़े
मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ: 3.4%
इलेक्ट्रिसिटी ग्रोथ: 1.1%
माइनिंग आउटपुट में 0.2% की गिरावट
धीमी पड़ी रफ्तार
अप्रैल में प्राइमरी गुड्स में सालाना आधार पर 0.4% की गिरावट हुई
अप्रैल में कैपिटल गुड्स के प्रोडक्शन में सालाना आधार पर 20.3% की बढ़ोतरी हुई
अप्रैल में इंटरमीडिएट गुड्स में सालाना आधार पर 4.1% की बढ़ोतरी हुई
अप्रैल में इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन गुड्स में सालाना आधार पर 4% की बढ़ोतरी हुई
अप्रैल में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स प्रोडक्शन में सालाना आधार पर 6.4% की बढ़ोतरी हुई
अप्रैल में कंज्यूमर नॉन- ड्यूरेबल्स प्रोडक्शन में सालाना आधार पर 1.7% की गिरावट हुई