Archean Chemical IPO: आर्कियन केमिकल के शेयरों की हुई शानदार लिस्टिंग, मालामाल हुए निवेशक

Archean Chemical IPO: आज सुबह बीएसई पर फर्म के 8.03 लाख शेयरों का कारोबार हुआ और एनएसई पर 1.50 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ.

आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज का आईपीओ 32.23 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

Archean Chemical IPO: आज यानी 21 नवंबर को आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यह शेयर 407 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले लगभग 11 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध हुआ. कंपनी के शेयर बीएसई (BSE)  पर 10.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 449 रुपये पर अपनी शुरुआत की. जिसके बाद यह 16.96 प्रतिशत उछलकर 476.05 रुपये पर पहुंच गया. वहीं, एनएसई (NSE) पर कंपनी के शेयर 10.56 फीसदी के प्रीमियम के साथ 450 रुपये पर सूचीबद्ध हुए हैं.

ऐसे में देखा जाए तो कंपनी के आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को हर शेयर पर 42 रुपये का मुनाफा हुआ है.

कंपनी के आईपीओ को 32.23 गुना किया गया सब्सक्राइब

आज सुबह बीएसई पर फर्म के 8.03 लाख शेयरों का कारोबार हुआ और एनएसई पर 1.50 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ. इस महीने की शुरुआत में आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (Archean Chemical IPO)  32.23 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 386-407 रुपये प्रति शेयर तय

आर्कियन केमिकल का आईपीओ 1462 करोड़ रुपये का है. यह आईपीओ 9 नवंबर को खुला और 11 नवंबर तक सब्सक्राइब किया गया है. इस आईपीओ में 805 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इश्यू के अलावा प्रमोटरों और निवेशकों द्वारा 1.61 करोड़ शेयरों तक की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल थी. कंपनी की तरफ से इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 386-407 रुपये प्रति शेयर तय की गई थी.

ग्रे मार्केट में आईपीओ को मिला शामदार रिस्‍पॉन्‍स

आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों के साथ ही ग्रे मार्केट में भी अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिला है. कंपनी के शेयर शुरुआत से ही ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे. बीते शुक्रवार को ग्रे मार्केट में कंपनी के आईपीओ के अनलिस्‍टेड शेयर 120-130 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे. जिसके देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट यह अनुमान लगा रहे थे कि शेयर बाजार में आईपीओ की लिस्टिंग 519 रुपये पर हो सकती है.
 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक PTI