जीरोधा मॉडल से 75% तक घट जाएगा लिस्टेड ब्रोकरेज कंपनियों का मार्केट कैप

जीरोधा ने अपना वैल्यूएशन 30,000 करोड़ रुपये बताया, जो मार्केट के अनुमान से काफी कम है.

Source : Canva

अगर जीरोधा (Zerodha Broking) के को-फाउंडर नितिन कामथ को अपने प्रतिद्वंद्वी ब्रोकरेज कंपनियों का वैल्यूएशन करने को कहा जाए तो शायद वो मना कर दें. लेकिन उन्होंने अपनी कंपनी जीरोधा के वैल्यूशएन के लिए जिस मॉडल को लागू किया है, अगर उसे लिस्टेड ब्रोकिंग कंपनियों पर लागू करें तो औसतन सबके वैल्यूएशन में तीन-चौथाई परसेंट की कमी आ जाएगी.

नितिन कामथ ने सोशल मीडिया पर अपनी कंपनी के ऊंचे वैल्यूएशन पर हैरानी जतायी. उन्होंने कहा कि हम अपनी कमाई यानी शुद्ध मुनाफे (PAT) के 10 से 15 गुना के दायरे में खुद को वैल्यू करते हैं. जीरोधा को FY23 में 2,907 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है और इसके आधार पर कंपनी ने अपनी वैल्यूएशन 30,000 करोड़ रुपए लगायी है.

हमारी कोर टीम में कोई भी कंपनी के नोशनल वैल्यूएशन पर नहीं सोचता है. ये समय-समय पर बाजार के हालात के हिसाब से बदलते रहते हैं. हमारा फोकस एक मजबूत बिजनेस खड़ा करना रहा है, इसका मतलब ये है कि बाहर की पूंजी पर निर्भरता नहीं रहे. शेयर ब्रोकिंग और कैपिटल मार्केट बिजनेस जोखिम भरा होता है. हर बुल मार्केट में ऐसा भ्रम पैदा किया जाता है जिससे लगता है कि ये अच्छे दिन हमेशा बने रहेंगे. ये हो सकता है कि बाजार अचानक क्रैश हो जाए और बिजनेस 50% रह जाए. कुछ भी हमारे नियंत्रण में नहीं है. यही नहीं नियमों में एक छोटा बदलाव भी हमारी आमदनी को आधा कर सकता है.
नितिन कामत , को-फाउंडर, जीरोधा

BQ Prime ने जीरोधा की वैल्यूएशन फॉर्मूले या मेथडोलॉजी को कुछ प्रमुख लिस्टेड ब्रोकरेज पर लागू किया. जीरोधा के फॉर्मूले के हिसाब से JM फाइनेंशियल की वैल्यू सिर्फ 6,164 करोड़ रुपये होगी, जबकि उसका मार्केट कैप 24,742 करोड़ रुपये है. आनंद राठी वेल्थ की वैल्यू 7,090 रुपये से घटकर 1,717 रुपये हो जाएगी. मुनाफे के मल्टीपल के हिसाब से वैल्यूएशन निकालने पर जीरोधा की वैल्यू सबसे ज्यादा निकलेगी.

सक्रिय यूजर्स की संख्या के हिसाब से देश की सबसे बड़ी ब्रोकिंग कंपनी जीरोधा ने 30,000 करोड़ रुपये का वैल्यूएशन बताया है, जो बाजार के अनुमान से काफी कम है. JM फाइनेंशियल और आनंदराठी वेल्थ जैसी कंपनियों का वैल्यूएशन उनके मुनाफे से 40 गुना से अधिक है, जबकि जीरोधा ने अपना वैल्यूएशन अपने मुनाफे का सिर्फ 10.32 गुना लगाया है।

Also Read: डिस्काउंट ब्रोकरेज मार्केट में अब HDFC SKY, क्यों फुल सर्विस फर्म बदल रही हैं रास्ता?