Airfare Drops: दिवाली पर फ्लाइट से सफर हुआ सस्‍ता, जानिए किस रूट पर कितना घट गया हवाई किराया

इक्सिगो के मुताबिक एयरलाइंस की क्षमता में बढ़ोतरी और तेल की कीमतों में हाल में आई गिरावटों के चलते हवाई सफर के दाम कम हुए हैं.

Source: Canva

फ्लाइट से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. दीपावली के आसपास देश के कई घरेलू रूट्स पर औसत हवाई किराये में पिछले साल की तुलना में 20-25% की कमी आई है. ट्रैवल प्लेटफॉर्म इक्सिगो (Ixigo) ने एक एनालिसिस में ये जानकारी दी है.

पिछले साल 2023 के लिए एनालिसिस की अवधि 10-16 नवंबर ली गई है, जबकि इस साल ये 28 अक्टूबर-3 नवंबर है. दोनों अवधि दीपावली के आसपास की है. इक्सिगो के मुताबिक एयरलाइंस की क्षमता में बढ़ोतरी और तेल की कीमतों में हाल में आई गिरावटों के चलते हवाई सफर के दाम कम हुए हैं.

किस रूट पर कितना कम हुआ किराया?

इक्सिगो ने एनालिसिस में बताया है कि घरेलू मार्गों पर औसत हवाई किराया 20-25% कम हुआ है. ये कीमतें 30 दिनों की एडवांस परचेज डेट (APD) के आधार पर एक तरफ के औसत किराये के लिए है.

  • बेंगलुरू-कोलकाता उड़ान के लिए एवरेज एयर फेयर 38% घटकर 6,319 रुपये रह गया है, जो पिछले साल 10,195 रुपये था.

  • चेन्नई-कोलकाता रूट पर हवाई टिकट की कीमत 8,725 रुपये से 36% घटकर 5,604 रुपये रह गई है.

  • मुंबई-दिल्ली उड़ान के लिए एवरेज एयर फेयर 8,788 रुपये से 34% घटकर 5,762 रुपये रह गया है.

  • दिल्ली-उदयपुर रूट पर टिकट की कीमतों में 34% की कमी आई है और ये 11,296 रुपये से घटकर 7,469 रुपये रह गई है.

  • दिल्ली-कोलकाता, हैदराबाद-दिल्ली और दिल्ली-श्रीनगर मार्गों पर ये गिरावट करीब 32% है.

पिछले साल दिवाली के आसपास हवाई किराए में सीमित क्षमता के कारण उछाल आया था, जिसका मुख्य कारण गो फर्स्ट एयरलाइन का निलंबन (Suspension) था. इस साल अतिरिक्त कैपेसिटी एड की गई है, जिससे अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में प्रमुख मार्गों पर औसत हवाई किराये में कमी आई है.
आलोक बाजपेयी, CEO, इक्सिगो ग्रुप

बाजपेयी के अनुसार, इस साल तेल की कीमतों में 15% की गिरावट भी एक वजह है, जिससे फस्टिव सीजन के दौरान पैसेंजर्स को ज्यादा किफायती विकल्प मिल रहे हैं.

कुछ रूट्स पर किराया बढ़ा भी

इक्सिगो के मुताबिक, इस बीच कुछ रूट्स पर हवाई किराए में 34% तक की बढ़ोतरी भी हुई है. एनालिसिस से पता चला है कि अहमदाबाद-दिल्ली रूट पर टिकट की कीमत 6,533 रुपये से 34% बढ़कर 8,758 रुपये हो गई है, जबकि मुंबई-देहरादून रूट पर ये 33% बढ़कर 11,710 रुपये से 15,527 रुपये हो गई है.

Also Read: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी! 12 साल से कम उम्र के बच्चों को पैरेंट्स के साथ सीट देना होगा जरूरी, DGCA की नई गाइडलाइंस