अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं, यहां अगर रामभक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है तो कई कंपनियां भी अयोध्या की जमीन पर बिजनेस की तलाश में कूच कर रहे हैं.
अयोध्या में 1,200 करोड़ रुपये का निवेश
हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा एस्टेट (House of Abhinandan Lodha Estate Holdings Pvt.) भी उन्हीं कंपनियों में शुमार है, जो अयोध्या और पूरे उत्तर प्रदेश में अपने कई प्रोजेक्ट्स शुरू करने जा रही हैं.
हाउस ऑफ अभिनंदन ने अयोध्या में 1,200 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट में निवेश करने की योजना बनाई है, जिससे पूरे उत्तर प्रदेश में उसका कुल निवेश अब 3,000 करोड़ रुपये हो जाएगा. कंपनी के CEO समुज्ज्वल घोष ने NDTV प्रॉफिट से बात करते हुए कहा कि राम मंदिर का निर्माण, इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास और इंटरनेशनल एयरपोर्ट की वजह से अयोध्या भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में आध्यात्मिक राजधानी के तौर पर उभर रही है.
हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के अयोध्या में 2 प्रोजेक्ट्स
हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा अयोध्या में दो प्रोजेक्ट्स बना रहा है- अभिनंदन लोढ़ा प्लॉट्स अयोध्या और सरयू. एक्टर अमिताभ बच्चन ने लीला ग्रुप के सहयोग से हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा की ओर से डेवलप की जा रही 7 स्टार प्रोजेक्ट सरयू में एक प्लॉट खरीदा है.
CEO घोष ने इसके लिए प्रशासन की स्थिरता और राज्य की इकोनॉमिक ग्रोथ को जिम्मेदार बताते हुए कहा, हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा उत्तर प्रदेश को लेकर काफी बुलिश है. 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट को लेकर घोष को उम्मीद है कि ये बढ़ते बिजनेस को सपोर्ट करने वाला होगा.