बाहुबली 2 (Bahubali 2) : करोड़ों में बनी, करोड़ों कमा चुकी इस फिल्म का इंश्योरेंस कवर जानते हैं कितना है?

एस राजामौली की फिल्‍म 'बाहुबली: द कन्‍क्‍लूजन' एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है. 800 करोड़ रुपये की कमाई के साथ आमिर की 'पीके' और 'दंगल' को पछाड़ने वाली बाहुबली के बारे क्या आप जानते हैं कि इसका बीमा भी काफी मंहगा हुआ है. बाहुबली 2 को जनराली इंश्योरेंस कंपनी ने 200 करोड़ रुपये का बीमा कवर दिया है.

Bahubali 2 : करोड़ों में बनी, करोड़ों कमा चुकी 'बाहुबली 2' का इंश्योरेंस कवर जानते हैं कितना है? (प्रतीकात्मक फोटो)

एस राजामौली की फिल्‍म 'बाहुबली: द कन्‍क्‍लूजन' एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है. 800 करोड़ रुपये की कमाई के साथ आमिर की 'पीके' और 'दंगल' को पछाड़ने वाली बाहुबली के बारे क्या आप जानते हैं कि इसका बीमा भी काफी मंहगा हुआ है. बाहुबली 2 को जनराली इंश्योरेंस कंपनी ने 200 करोड़ रुपये का बीमा कवर दिया है.

कंपनी ने फिल्म का बीमा अपने फिल्म पैकेज बीमा उत्पाद के तहत किया है. निजी बीमा कंपनी के हवाले से न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक इस पॉलिसी में फिल्म निर्माण के दौरान, उसके पहले और बाद के जोखिमों को बीमा सुरक्षा प्रदान की जाती है.

कंपनी ने एक स्टेटमेंट जारी करके कहा कि यह पॉलिसी फिल्म को कई ऐसी घटनाओं जैसे कि मौत, किसी कलाकार का बीमार होना, कोई प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना जिससे कि फिल्म में देरी होती हो जैसे मामलों में बीमा सुरक्षा प्रदान करती है. इसके अलावा यह शूटिंग के दौरान यदि फिल्म में प्रयोग हुए उपकरणों को नुकसान पहुंचा हो तो इस पर भी बीमा सुरक्षा उपलब्ध कराती है.
 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 वॉरेन बफे का एक और बड़ा दान, $5.3 बिलियन के शेयर किए डोनेट
2 UGC NET की नई तारीखों का हुआ ऐलान, अब इस डेट पर होंगी परीक्षाएं
3 DIIs ने 6,658 करोड़ रुपये की खरीदारी की, वोडा-आइडिया ने बढ़ाए टैरिफ