देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने कहा कि अगर विभिन्न बैंक कर्मचारी यूनियनें 30-31 मई को अपनी प्रस्तावित हड़ताल पर जाती हैं तो उसकी सेवाओं पर असर पड़ सकता है. बैंक कर्मचारी यूनियनों ने वेतनमान संशोधन सहित अपनी अनेक मांगों को लेकर हड़ताल की चेतावनी दी है.
एसबीआई के अनुसार इंडियन बैंक्स एसोसिएशन ने यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीए) के हड़ताल नोटिस के बारे में उसे सूचित किया है. यूएफबीए ने 30-31 मई को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है.