BCCI ने बायजूज के खिलाफ NCLT में इन्सॉल्वेंसी याचिका दायर की

बायजूज के एक प्रवक्ता ने बताया है कि हम इस मामले को सुलझाने के लिए BCCI के साथ चर्चा कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि हम इसे जल्द ही सुलझा लेंगे.

Source: Company Website

देश की दिग्गज एडटेक कंपनी बायजूज (Byju's) की मुश्किलें खत्म होने के नाम ही नहीं ले रही हैं. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बायजूज के खिलाफ NCLT में इन्सॉल्वेंसी याचिका दायर की है. ये मामला NCLT बेंगलुरु में दायर किया गया है. BCCI ने इस मामले को 8 सितंबर को फाइल किया था.

NCLT वेबसाइट के मुताबिक, 8 सितंबर को इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड, 2016 के तहत BCCI ने याचिका दायर की थी. बायजूज के एक प्रवक्ता ने बताया है कि वो इस मामले को सुलझाने के लिए BCCI के साथ चर्चा कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि हम इसे जल्द ही सुलझा लेंगे.

Also Read: Byju’s अपने US बेस्‍ड प्‍लेटफॉर्म Epic! को बेच सकता है, 400 मिलियन डॉलर में जोफ्रे कैपिटल से डील संभव

बायजूज 2019 से इस साल जनवरी तक सभी भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की जर्सी का मेन स्पॉंसर रहा है. इस साल बायजूज ने बीच में कॉन्ट्रैक्ट को खत्म करने का फैसला किया था.

इस मामले में अगली सुनवाई 22 दिसंबर को होगी.